A
Hindi News मिजोरम मिजोरम के सीएम लालदुहोमा ने किया अन्ना खाद्य उत्पादन उद्योग का उद्घाटन, कही ये बात

मिजोरम के सीएम लालदुहोमा ने किया अन्ना खाद्य उत्पादन उद्योग का उद्घाटन, कही ये बात

मिजोरम के सीएम लालदुहोमा ने लुआंगमुअल इंडस्ट्री ग्रोथ सेंटर में अन्ना खाद्य उत्पादन उद्योग का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने अन्ना खाद्य उत्पादन उद्योग का उद्घाटन करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।

मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा - India TV Hindi Image Source : @CMOMIZORAM मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा

मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने सोमवार को आइजोल के लुआंगमुअल इंडस्ट्री ग्रोथ सेंटर में अन्ना खाद्य उत्पादन उद्योग का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने अन्ना खाद्य उत्पादन उद्योग का उद्घाटन करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।  उन्होंने जोर दिया कि यह राज्य के संसाधनों का उपयोग करने और किसानों की उपज की प्रसंस्करण इकाइयों के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मिजो उद्यमियों को मिलेगा लाभ

लालदुहोमा ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि यह नई खाद्य उत्पादन इकाई दूध उत्पादन के लिए एक संसाधनपूर्ण उद्योग होगी। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार हैंड होल्डिंग पॉलिसी के माध्यम से विभिन्न परियोजनाएं शुरू करने की प्रक्रिया में है, जिससे युवा मिजो उद्यमियों को फायदा मिलेगा। बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि सीएम लालदुहोमा ने आज लुआंग्मुअल औद्योगिक विकास केंद्र में अन्ना खाद्य उत्पादन उद्योग का उद्घाटन किया। उनके साथ कृषि मंत्री समेत अन्य लोग मौजूद रहे। 

 

ऐसे हुई थी शुरुआत

बता दें कि अन्ना फूड प्रोडक्शन इंडस्ट्री की स्थापना 2020 में डेनियल लालावम्पुइया द्वारा की गई थी। इसकी शुरुआत दूध भंडारण के लिए कुछ बर्तनों से हुई। इसके विकास के लिए 104 लाख रुपये खर्च किये गये। उद्योग की मुथी गांव के डेयरी किसानों के साथ एक संयुक्त सोसायटी है।