जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले से एक दुखद खबर मिली। जिले के रामगढ़ सेक्टर में गुरुवार को तड़के अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास पाकिस्तानी रेंजर्स की बिना उकसावे वाली गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के हेड कांस्टेबल लाल फाम कीमा की मौत हो गई। पाकिस्तान की गोलीबारी में मारे गए बीएसएफ के 50 वर्षीय हेड कांस्टेबल का पार्थिव शरीर शुक्रवार को मिजोरम में उनके आइजोल स्थित घर पहुंचने की संभावना है।
दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ: BSF
अधिकारियों ने बताया कि मूल रूप से सैतुअल जिले के फुआइबुआंग गांव के रहने वाले कीमा अपने परिवार के साथ आइजोल के डर्टलांग इलाके में रहते थे। कीमा के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक पोस्ट में कहा, "महानिदेशक और सीमा सुरक्षा बल की 148 बटालियन के सभी रैंक के अधिकारी हेड कांस्टेबल लाल फाम कीमा के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं, जिन्होंने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अकारण सीमा पार से की गई गोलीबारी की घटना के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। दुख की इस घड़ी में प्रहरी परिवार हेड कांस्टेबल लाल फाम कीमा के परिवार के साथ है।"
इलाज के दौरान हेड कांस्टेबल की मौत
अधिकारियों के मुताबिक, सांबा में सीमा चौकियों को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेजर्स की ओर से पिछले 24 घंटे में संघर्ष विराम उल्लंघन की तीसरी घटना है। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में बीएसएफ के हेड कांस्टेबल लाल फाम कीमा घायल हो गए, जिन्हें पहले एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर जम्मू के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
- PTI इनपुट के साथ
जिले का बड़ा गुंडा बनने के लिए किशोर की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने आरोपियों को मारी गोली
"राजस्थान में 60% मुस्लिम बच्चे एनीमिया से पीड़ित", CM गहलोत पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी
दुनिया के 10 सबसे अमीर शहर, किस नंबर पर है दिल्ली-मुंबई?