A
Hindi News मिजोरम मिजोरम में असम राइफल्स ने पकड़ी करोड़ों रुपये की हेरोइन, बड़ी मात्रा में सिगरेट भी बरामद

मिजोरम में असम राइफल्स ने पकड़ी करोड़ों रुपये की हेरोइन, बड़ी मात्रा में सिगरेट भी बरामद

मिजोरम में असम राइफल्स ने अन्य विभागों के साथ मिलकर ड्रग तस्करों की कमर तोड़कर रख दी है और बीते कुछ दिनों में ही करोड़ों रुपये के ड्रग्स और सिगरेट वगैरह बरामद किए हैं।

Assam Rifles, Assam Rifles News, Assam Rifles Mizoram- India TV Hindi Image Source : X.COM/OFFICIAL_DGAR सुरक्षाबलों ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

आइजोल: मिजोरम में नशे के कारोबार पर लगातार प्रहार कर रही असम राइफल्स ने एक बार फिर तस्करों की कमर तोड़ी है। बीते 8 जून को असम राइफल्स ने मिजोरम की पुलिस और कस्टम विभाग के साथ किए गए ज्वाइंट ऑपरेशन में करोड़ों रुपये की हेरोइन और सिगरेट बरामद किए। असम राइफल्स द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान 26 ग्राम हेरोइन नंबर 4 और सिगरेट के 151 कार्टन मिजोरम के रुआंतलॉन्ग में स्थित जोते से पकड़े गए हैं। सुरक्षाबल ने बताया कि इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है। 

07 जून को पकड़ी गई थी 3.38 करोड़ रुपये की हेरोइन

इससे पहले 7 जून को असम राइफल्स ने मिजोरम के लुंगलेई जिले में करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद की थी। यह एक ज्वाइंट ऑपरेशन था जिसे मिजोरम के एक्साइज डिपार्टमेंट के साथ किया गया था। असम राइफल्स ने इस अभियान में 483.98 ग्राम हेरोइन बरामद की थी जिसकी कीमत 3.38 करोड़ रुपये है। यह बरामदगी 7 जून को अमेजन वेयरहाउस, राशि वेंग, लुंगलेई जिले से की गई थी। बता दें कि असम राइफल्स ने पिछले कुछ दिनों में लगातार अभियान चलाकर ड्रग तस्करों की कमर तोड़ दी है।

बीते गुरुवार को भी पकड़ी गई थी भारी मात्रा में हेरोइन

लगातार चलाए जा रहे अभियानों में मिजोरम पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोइन एवं अवैध शराब जब्त की है। पुलिस के अनुसार, चालबविया जंक्शन खानकावन जांच बिंदु पर बीते गुरुवार को चंफाई थाने के औचक निरीक्षक के दौरान अधिकारियों ने एक कार को रोका और उसमें छिपाकर रखी गई 1.9 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। पुलिस के अनुसार, 57 लाख रुपये मूल्य की यह हेरोइन साबुन के 156 डिब्बों में रखी गई थी। इसने कहा कि कार के चालक लालनुनपुइया (42) को गिरफ्तार कर लिया गया जो चंफाई जिले के जोखावथार का रहने वाला है।