महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: कभी शिवसेना का गढ़ माने जाने वाली वर्ली सीट पर इस बार के विधानसभा चुनाव में बड़ा ही रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस विधानसभा सीट से महायुति की ओर से जहां कांग्रेस का हाथ छोड़ शिवसेना-शिंदे में शामिल हुए मिलिंद देवड़ा चुनाव मैदान में हैं तो वहीं महाविकास अघाड़ी से शिवसेना-उद्धव के नेता आदित्य ठाकरे उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं। इस सीट से पिछली विधानसभा चुनाव में आदित्य ठाकरे ने जीत दर्ज की थी और अभी आदित्य ठाकरे इस सीट से विधायक हैं। अब देखना ये है कि शिवसेना में बंटवारा होने के बाद वर्ली की जनता शिवसेना-शिंदे गुट या शिवसेना-उद्धव गुट में से किसे चुनती है।
इस सीट पर 1990 से शिवसेना का दबदबा रहा है। 2019 के विधानसभा चुनाव मे आदित्य ठाकरे ने 65 प्रतिशत वोट शेयर के साथ इस सीट से जीत हासिल की थी। वहीं मिलिंद देवड़ा के परिवार का दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट पर प्रभाव रहा है और वर्ली विधानसभा सीट इसी के अंतर्गत आती है। उनके पिता मुरली देवड़ा भी इस सीट से कई बार सांसद रह चुके हैं।
2019 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम
एसएचएस के आदित्य ठाकरे को 89,248 वोट मिले (जीते)
एनसीपी के सुरेश माने को 21,821 वोट मिले
वीबीए के गौतम गायकवाड़ को 6,572 वोट मिले थे.
2014 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम
एसएचएस के सुनील शिंदे को 60,625 वोट मिले (जीते)
एनसीपी के सचिन अहीर को 37,613 वोट मिले
बीजेपी के सुनील राणे को 30,849 वोट मिले थे.