मुंबई : बीजेपी के सीनियर नेता एकनाथ खडसे के एनसीपी में शामिल होने को लेकर राजनीतिक अटकलें तेज हो गई हैं। खासतौर से एनसीपी नेता शरद पवार के उस्मानाबाद में दिये गए बयान के बाद यह संभावना और बढ़ गई है। शरद पवार ने उस्मानाबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि,'खडसे जब नेता विपक्ष थे तब बहुत ही आक्रामक और सक्रिय थे। उनका काम बहुत बड़ा है। पिछले 20 वर्षों में विपक्ष में रहते हुए उनका काम अच्छा था। लेकिन बीजेपी ने उनकी परवाह नहीं की..जहां उनके काम की परवाह की जा सकती हैं वहां जाने के बारे में खडसे सोच रहें होंगे । लेकिन कौन सा राजनीतिक फैसला लेना हैं इसबारे में वह(खडसे) खुद फैसला लें।