मुंबई: मुंबई उपनगरीय रेल के सेंट्रल रेलवे ने तत्काल प्रभाव से प्लेटफॉर्म टिकट बेचने पर रोक लगा दी है। सेंट्रल रेलवे ने यह कदम प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने के उद्देश्य से उठाया है। इस फैसले से जिन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट पर रोक लगी है उनमें कुर्ला एलटीटी,कल्याण जंक्शन,ठाणे, दादर,पनवेल और सीएसटी शामिल है जहां से उत्तर भारत की ओर जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें रोजाना रवाना होती हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना के कहर और पूर्ण लॉकडाउन की आशंका के बीच बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है। इन दिनों बड़ी तादाद में प्रवासी मजदूर अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। इससे प्लेटफॉर्म पर भीड़ काफी बढ़ रही है और कोरोना के दिशा-निर्देशों का भी सही से पालन नहीं हो पा रहा था। सोशल डिस्टेंसिंग की लोग परवाह नहीं कर रहे हैं। लिहाजा सेंट्रल रेलवे ने प्लेटफॉर्म पर भीड़भाड़ कम करन के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।