महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन? एकनाथ शिंदे, अजित पवार या फिर देवेंद्र फडणवीस; लगे बीजेपी नेता के सीएम वाले पोस्टर
महाराष्ट्र सीएम पद को लेकर सियायत गर्म हो सकती है क्योंकि महायुति के तीनों दलों के कार्यकर्ता अपने-अपने नेता को मुख्यमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जनता ने महायुति गठबंधन को स्पष्ट जनमत दिया है। इस धुआंधार जनमत ने लोगों को चौंका दिया है। वहीं, एमवीए 50 से 55 के बीच झूल रही है, जबकि महायुति गठबंधन 229 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। अकेले बीजेपी 125 सीटों से अधिक पर बढ़त बनाए हुए है। ऐसे में सुगबुगाहट शुरू हो गई है कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री इस बार कौन बनेगा? वोटों की गिनती के बीच में ही डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मां और बीजेपी के विधायक प्रवीण दारेकर ने बयान देकर राज्य में हलचल पैदा कर दी है। वहीं, वाशिम में देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर पोस्टर भी लग गए।
सरिता फडणवीस और बीजेपी नेता ने देवेंद्र के नाम का किया दावा
देवेंद्र फडणवीस की मां सरिता फडणवीस ने देवेंद्र को बधाई दी साथ ही अपना आशीर्वाद भी दिया है। सरिता फडणवीस ने कहा, "यह एक बड़ा दिन है क्योंकि मेरा बेटा राज्य में एक बड़ा नेता बन गया है। वह 24 घंटे सातों दिन कड़ी मेहनत कर रहा था। बेशक, वह राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्हें लाडली बहनों का भी आशीर्वाद मिला है।" वहीं, भाजपा विधायक प्रवीण दरेकर ने भी मांग की कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाया जाए। दरेकर ने इस बात पर जोर दिया कि गठबंधन में जो पार्टी सबसे ज्यादा सीट जीतेगी, वह मुख्यमंत्री पद की हकदार होगी। साथ ही महाराष्ट्र के वाशिम में राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस को दिखाने वाले पोस्टर शनिवार को लगाए गए।
शिवसेना भी जता रही शिंदे के सीएम बनने का भरोसा
दूसरी तरफ शिवसेना शिंदे गुट के नेताओं को भरोसा है कि एकनाथ शिंदे ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। वजह बताया जा रहा कि भाजपा शिंदे से वफा का इनाम नहीं छीनेगी। शिंदे ने शिवसेना को दो गुटों में बांट कर राज्य में बीजेपी के लिए एक मजबूत किला तैयार किया था। काउंटिंग के रूझानों में अभी शिवसेना शिंदे गुट 55 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि एनसीपी अजित पवार 38 सीटों पर आगे चल रही है। सुबह जब वोटों की गिनती शुरु हुई तो एनसीपी नेता अजीत पवार के नाम के पोस्टर लग गए। जिन पर लिखा था, अजीत दादा मुख्यमंत्री होंगे। दूसरी तरफ शिवसेना के कार्यकर्ताओं की भी मांग है कि निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ही दोबारा सीएम बने।
आज या कल में तय होगा सीएम- बीजेपी
बता दें कि दोपहर 2 बजे महायुती के तीनों नेताओं ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई और जीत की बधाई दी। इससे पहले देवेंद्र ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सीएम पद को लेकर कहा कि हम तीनों एक साथ बैठकर मुख्यमंत्री पद पर चेहरे को चुन लेंगे। इसी बीच BJP महासचिव विनोद तावड़े ने बयान जारी किया कि आज रात या कल तक महाराष्ट्र का सीएम तय हो जाएगा।
एकनाथ शिंदे क्यों है रेस में?
राजनीतिक जानकारों की मानें तो एकनाथ शिंदे पर पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भरोसा बरकरार है क्योंकि चुनाव में सीट बंटवारे के दौरान जब टकराव की बात सामने आई तो एकनाथ शिंदे ने चुपचाप बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की बात मान ली थी। दूसरा, सीएम शिंदे ने ऐसे समय में बीजेपी का साथ दिया थी, जब राज्य में पार्टी का ग्राफ आगे नहीं बढ़ रहा था। बीजेपी को उस समय ज्यादा फायदा मिला जब शिवसेना दो गुटों में बंटी और इसके मुख्य चेहरे एकनाथ शिंदे ही थे। ऐसे में बीजेपी ने भी उन्हें इनाम स्वरूप सीएम पद सौंप दिया और देवेंद्र को डिप्टी सीएम बना दिया। ऐसे में संभव है कि बीजेपी नेतृत्व दोबारा से एकनाथ शिंदे को सीएम बना दे। हालांकि सीएम अगला सीएम कौन होगा यह तीनों पार्टी के नेता ही मिलकर तय करेंगे।