A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर सियासी हलचल तेज, दिल्ली रवाना हुए फडणवीस, शिंदे और अजित

महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर सियासी हलचल तेज, दिल्ली रवाना हुए फडणवीस, शिंदे और अजित

महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। देवेंद्र फडणवीस दिल्ली रवाना हो गए हैं। उनके बाद एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। जानिए अब आगे क्या होगा?

maharashtra new cm- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर हलचल तेज

महाराष्ट्र का नया सीएम कौन होगा, इसे लेकर सियासी हलचल तेज है। भाजपा, एनसीपी अजित गुट और शिवसेना शिंदे गुट में इसे लेकर खींचतान जारी है। हालांकि अजित पवार गुट ने देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने को लेकर समर्थन देने की बात कही है लेकिन शिवसेना शिंदे गुट इसे फिलहाल स्वीकार नहीं कर पा रहा है। इस सियासी हलचल के बीच देवेंद्र फडणवीस दिल्ली रवाना हो गए हैं। अब 7.30 बजे एकनाथ शिंदे और अजीत पवार भी दिल्ली जाएंगे।

फडणवीस के बाद शिंदे और अजित भी दिल्ली रवाना

जानकारी के मुताबिक मुंबई से देवेंद्र फडणवीस अपने घर से निकले और दिल्ली के लिए रवाना हुए। हालांकि कहा जा रहा है कि उन्हें सुनियोजित कार्यक्रम के लिए दिल्ली जाना था। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के बेटी की शादी में शामिल होने देवेंद्र फडणवीस दिल्ली जा रहे हैं। देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ओम बिरला के एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद देर रात उनकी गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक की भी संभावना है। लेकिन फडणवीस दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

26 नवंबर को खत्म हो रहा है विधानसभा का कार्यकाल

महाराष्ट्र के वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो जाएगा और इससे पहले सीएम पद का नाम तय और शपथ ग्रहण हो जाना चाहिए लेकिन आज 25 नवंबर है और अबतक ये तय नहीं हो पाया है कि सीएम कौन होगा। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है। विधानसभा की कुल 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटों पर गठबंधन को जीत मिली है। सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन की राय है कि बिना किसी जल्दबाजी के सरकार बनाएंगे और उचित फैसला लिया जाएगा।

सीएम कौन होगा, बना हुआ है सस्पेंस

जीत के बाद महायुति में ये ही तय नहीं हो पा रहा है कि आखिर अगला सीएम कौन होगा? गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी यानी सबसे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने वाली पार्टी बनी भाजपा के देवेंद्र फडणवीस सीएम होंगे या फिर मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, इसे लेकर खींचतान जारी है। बता दें कि शिवसेना शिंदे गुट के सभी विधायकों ने एकमत से एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुन लिया है।