मुंबई: वनचेत बहुजन अगाड़ी प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि हम मांग करते हैं कि महाराष्ट्र सरकार सार्वजनिक परिवहन को फिर से शुरू करे, छोटी दुकानों को खोलने की अनुमति दे और बाजारों को सामान्य रूप से काम करने दें। अगर सरकार 10 अगस्त तक इन मुद्दों पर निर्णय नहीं लेती है, तो हम सड़क पर उतरेंगे। इससे अलावा आज नागपुर पुलिस के दो कर्मियों की बृहस्पतिवार को कोविड-19 से मौत हो गई है, जो शहर के पुलिस बल में महामारी के कारण हुई मौत की पहली घटना है।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नागपुर पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि नागपुर शहर के सरकारी अस्पतालों में 50 वर्षीय एक हेड कांस्टेबल और 54 वर्षीय एक सहायक उप-निरीक्षक ने आज सुबह में कोविड-19 संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया।
अधिकारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल को धनटोली थाने में कार्यरत थे, जबकि एएसआई पुलिस मुख्यालय में तैनात थे। उन्होंने बताया कि नागपुर पुलिस में कोविड-19 के कारण हुई मौत की यह पहली घटना है। नागपुर जिले में कोविड-19 के 6,752 मामले हैं, जबकि 204 लोगों की मौत हुई है।