2 मिनट लेट हुए नेताजी, ताला बंद कर निकल गए अधिकारी; अब नामांकन की जिद पर अड़े
वंचित बहुजन अघाड़ी के मध्य नागपुर से कैंडिडेट अनीस अहमद 2 मिनट से नॉमिनेशन फाइल करने से चूक गए। अनीस अहमद अभी भी डीएम ऑफिस के परिसर में बैठे हुए हैं और नामांकन लेने की मांग कर रहे है।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 की तारीख सामने आ रही है। सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है और चुनावी तैयारियों में लग गए हैं। मंगलवार 29 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख थी जिस कारण कई दिग्गज नेताओं ने अपना पर्चा दाखिल किया। हालांकि, कांग्रेस पार्टी को छोड़कर वंचित बहुजन आघाडी की सदस्यता लेने वाले पूर्व मंत्री अनीस अहमद का नामांकन दाखिल नहीं हो पाया। जानकारी के मुताबिक, अनीस अहमद समयसीमा समाप्त होने के 2 मिनट बाद कलेक्टर ऑफिस पहुंचे थे।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख थी। वंचित बहुजन अघाड़ी के मध्य नागपुर से कैंडिडेट अनीस अहमद 2 मिनट से नॉमिनेशन फाइल करने से चूक गए। कांग्रेस छोड़कर वंचित बहुजन अघाड़ी ज्वॉइन करने वाले अनीस अहमद कलेक्टर ऑफिस 3 बजकर 2 मिनट पर पहुंचे और तब तक गेट बंद हो चुका था। अनीस अहमद अभी भी डीएम ऑफिस के परिसर में बैठ गए और नामांकन लेने की मांग करने लगे।
वीडियो सामने आया
हैरानी की बात रही कि अनीस अहमद आज मध्य नागपुर से वंचित बहुजन आघाडी से नामांकन भरने के लिए कलेक्टर ऑफिस समयसीमा समाप्त होने पर पहुंचे। तब तक रिटेनिंग ऑफिसर ने गेट बंद कर दिया था। वह 3 बजकर 2 मिनट पर कलेक्टर ऑफिस पहुंचे थे। तब तक गेट बंद हो चुका था। जानकारी के मुताबिक, अनीस अहमद डीएम ऑफिस के परिसर में बैठकर नामांकन लेने की मांग करने लगे। अनीस अहमद का वीडियो भी सामने आया है।
वापस लौटे अनीस
अनीस अहमद जिलाधिकारी कार्यालय में लगभग 5:30 घंटे बैठे रहे। उन्हें उम्मीद थी कि रिटर्निंग ऑफिसर उन्हें कंसीडर करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्हें बेरंग ही वहां से लौटना पड़ा। अनीस अहमद ने कहा कि वो समय से पहुंच गए थे, उनकी जीत निश्चित थी। उनके लोग भी अंदर थे लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया। वह विनिंग कैंडिडेट थे इसलिए यह सब रचा गया। अनीस ने कहा कि उनका नामांकन लेना चाहिए, अनीस अहमद ने कहा की बेरीकेटिंग दूर लगाई गई थी, इसलिए वह देर से पहुंचे।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में आगामी 20 नवंबर की तारीख को सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण वोटिंग होगी। वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम सामने आएंगे।
चुनाव का पूरा शेड्यूल
- चुनाव की अधिसूचना जारी होने की तारीख- 22.10.2024 (मंगलवार)
- नामांकन करने की अंतिम तारीख- 29.10.2024 (मंगलवार)
- नामांकन की जांच की तारीख- 30.10.2024 (बुधवार)
- उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख- 04.11.2024 (सोमवार)
- मतदान की तारीख- 20.11.2024 (बुधवार)
- मतगणना की तारीख- 23.11.2024 (शनिवार)
ये भी पढे़ं- महाविकास अघाड़ी और महायुति के लिए आफत बने बागी, इन सीटों पर बिगाड़ सकते हैं समीकरण
आमने-सामने आए महाविकास अघाड़ी के दो दल, सपा नेता अबू आजमी बोले- कुछ लोग दोस्ताना लड़ाई में लगे हैं