A
Hindi News महाराष्ट्र बेकाबू कोरोना के बीच महाराष्ट्र में वैक्सीन की किल्लत, स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने केंद्र से मांगी 90 लाख डोज

बेकाबू कोरोना के बीच महाराष्ट्र में वैक्सीन की किल्लत, स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने केंद्र से मांगी 90 लाख डोज

स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया से राज्य सरकार ने 50 लाख कोविशील्ड की डोज और 40 लाख कोवैक्सीन की डोज की मांग की है।

Highlights

  • Maharashtra में कोरोना के 24 घंटे में करीब 48 हजार नए मामले दर्ज
  • राज्य सरकार ने 50 लाख कोविशील्ड की और 40 लाख कोवैक्सीन की डोज की मांग की

मुंबई: महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच वैक्सीन की किल्लत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन की किल्लत हो गई है। राज्य के जिला प्रशासन की तरफ से लगातार इस बाबत शिकायतें की जा रही है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुए बैठक में इस किल्लत को लेकर चर्चा की है। बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया से राज्य सरकार ने 50 लाख कोविशील्ड की डोज और 40 लाख कोवैक्सीन की डोज की मांग की है।

गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक  महाराष्ट्र, दिल्ली समेत 8 राज्यों को 'स्टेट ऑफ कंसर्न' की श्रेणी में रखा गया है। महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल दर्ज हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 48 हजार नए मामले दर्ज किये गए हैं।

इनपुट- एएनआई