A
Hindi News महाराष्ट्र कोरोना का बढ़ता खतरा, मुंबई में आज से 62 प्राइवेट अस्पतालों में फिर शुरू होगा टीकाकरण

कोरोना का बढ़ता खतरा, मुंबई में आज से 62 प्राइवेट अस्पतालों में फिर शुरू होगा टीकाकरण

मुंबई नगर निकाय द्वारा कोविड-19 रोधी टीके की नई खेप उपलब्ध कराए जाने के बाद शहर में 12 अप्रैल से टीकाकरण विनिर्दिष्ट 71 निजी अस्पतालों में से 62 में टीकाकरण फिर से शुरू होगा।

<p>कोरोना का बढ़ता खतरा,...- India TV Hindi Image Source : PTI कोरोना का बढ़ता खतरा, मुंबई में आज से 62 प्राइवेट अस्पतालों में फिर शुरू होगा टीकाकरण

मुंबई: मुंबई नगर निकाय द्वारा कोविड-19 रोधी टीके की नई खेप उपलब्ध कराए जाने के बाद शहर में 12 अप्रैल से टीकाकरण विनिर्दिष्ट 71 निजी अस्पतालों में से 62 में टीकाकरण फिर से शुरू होगा। निगम आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने रविवार को यह जानकारी दी। मुंबई में नगर निकाय और सरकार द्वारा संचालित 49 संस्थान टीकाकरण केंद्र के तौर पर काम कर रहे हैं जबकि 71 निजी अस्पतालों में भी कोविड-19 रोधी टीका लगवाने की सुविधा है।

मुंबई में प्रतिदिन करीब 40 से 50 हजार लोगों को कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे। शहर में 71 निजी अस्पतालों के टीकाकरण केंद्रों में टीके की कमी के कारण 10 और 11 अप्रैल को टीके नहीं लगाए गये। नगर निकाय व सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण जारी था। बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने एक बयान में कहा, “बीएमसी को नौ अप्रैल को टीके की 99 हजार खुराक मिलीं जबकि 10 अप्रैल को 1,34,970 खुराक प्राप्त हुईं।

बीते दो दिनों में बीएमसी को कुल 2,33,970 खुराक प्राप्त हुई। नगर निकाय ने कुछ स्टॉक निजी अस्पतालों में वितरित किया है। 12 अप्रैल से 71 में से 62 निजी अस्पतालों में टीकाकरण शुरू हो जाएगा।”