A
Hindi News महाराष्ट्र VIDEO: धक्का लगने पर शुरू हुई बहस, गुस्साए युवकों ने बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला

VIDEO: धक्का लगने पर शुरू हुई बहस, गुस्साए युवकों ने बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला

महाराष्ट्र के उल्हासनगर में 15 जुलाई की रात कुछ युवकों ने मिलकर बुजुर्ग शख्स की जमकर पिटाई कर दी। इसकी जानकारी बुजर्ग शख्स ने फोन कर अपने बेटे को दी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।

युवकों ने की शख्स की पिटाई, मौत- India TV Hindi युवकों ने की शख्स की पिटाई, मौत

महाराष्ट्र: उल्हासनगर के सेक्शन- 4 में एक बुजुर्ग व्यक्ति की पिटाई से मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। 15 जुलाई की रात में राजेश कुकरेजा नाम के शख्स की कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। इसकी जानकारी बुजर्ग शख्स ने फोन कर अपने बेटे को दी कि उसकी कुछ लोगों ने पिटाई कर दी है, जिसके कारण उसे काफी दर्द हो रहा है।

घटनास्थल पर कीचड़ से लथपथ मिला शख्स

इसके तुरंत बाद कुकरेजा का बेटा तरुण कुकरेजा घटनास्थल पर पहुंचा, जहां उसके पिता राजेश कीचड़ से लथपथ थे, उन्हें सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, हालत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें केईएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विट्ठलवाड़ी पुलिस ने इस संबंध में बाला उर्फ समीर गायकवाड़, गौरव गोडिया, मनीष बिहारी दूसेजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

तीनों आरोपियों और मृतक के बीच हुई बहस

बताया जा रहा है कि धक्का लगने की वजह से पहले तो तीनों आरोपियों और मृतक के बीच बहस हुई। उसके बाद आरोपियों ने बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई कर दी। बता दें कि उल्हासनगर शहर में इन दिनों अपराध का ग्राफ ऊंचाइयां छू रहा है। शहर में नशेड़ियों व अपराधियों का बोलबाला है, जिसके कारण जहां आम नागरिक परेशान हैं, तो वहीं पुलिस भी इनसे त्रस्त है।
- उल्हासनगर से सुनील शर्मा की रिपोर्ट