महाराष्ट्र के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली के दौरान मंच से शिवसेना नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पार्टी तोड़ने वालो पर जमकर हमला बोला। उद्धव ठाकरे ने शिवासेना छोड़ कर बीजेपी के साथ जाने वाले एकनाथ शिंदे को जहां कटप्पा कहा तो वहीं, बीजेपी में शामिल होने वाले महाराष्ट्र के दिग्गज नेता नारायण राणे को मुर्गी चोर तक कह दिया। रैली में मौजूद शिवसैनिकों ने भी एकनाथ शिंदे को 40 सिर वाला रावण बताया। दरअसल, जब उद्धव ठाकरे ने कहा कि हर साल की तरह रावण दहन होगा, लेकिन इस बार रावण बदल गया है। उन्होंने जनता की तरफ इशारा करते हुए पूछा की अब कितने सिर वाला रावण है... तो भीड़ से जवाब आया 40 सिर वाला।
एकनाथ शिंदे को कहा कटप्पा
उद्धव ठाकरे ने कहा, ''जब मैं बिमार था तब कटप्पा साजिश रच रहा था। उसे लग रहा था की अब ये (उद्धव) खड़ा नहीं हो पायेगा। लेकिन वो भूल गए कि मैं उद्धव बाल ठाकरे हूं।'' उन्होंने कहा, ''जब मैं बिमार था तब कटप्पा साजिश रच रहा था, उसे लग रहा था की अब ये (उद्धव) खड़ा नहीं हो पायेगा, लेकिन वो भूल गए मैं उद्धव बालासाहेब ठाकरे हूं। जिन लोगों ने गद्दारी की वो गद्दार ही हैं, पोछ नही पाओगे चेहरे से यह सब। देखो अब गद्दारों क्या होगा, यहां किराए से लाये लोग नहीं हैं, यहां सब एकनिष्ठ हैं। यही ठाकरे परिवार की कमाई है।''
नारायण राणे को मुर्गी चोर कहा
कभी शिवसेना में नंबर दो की हैसियत रखने वाले नारायण राणे जो फिलहाल बीजेपी में हैं, को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं इस रैली में मुर्गी चोर पर नहीं बोलूंगा। इस मंच का मान है, यहां लोग मुझे सुनने आए हैं। वहीं शिंदे पर हमला करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, ''पुष्पा में डायलॉग है झुकेगा नहीं साला... और ये जो एकबार झुकेगा वो उठेगा इच नहीं।'' उन्होंने शिवसेना छोड़ कर जाने वालों को कहा, ''हां इन्हे गद्दार ही कहुंगा, आपको जो मंत्री पद मिला है वो कुछ समय के लिए है लेकिन आपके माथे पर जो गद्दारी का कलंक लगा है वो मिट नहीं सकता है। आज यहां की भीड़ देखकर उनको चिंता हो रही है की हमारा क्या होगा। शिवाजी पार्क पर आया एक भी आदमी या औरत पैसे देकर नहीं बुलाया गया है। यहां जो आए हैं वो एकनिष्ठ हैं। ना जाने कितने जन्मों का मेरा भाग्य है की आप सब साथ हैं।
बीजेपी को सबक सिखाने के लिए MVA ज्वॉइन किया था
बीजेपी पर हमला बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, ''बीजेपी ने मेरे पीठ पर वार किया था, इसलिए उन्हें सबक सिखाने के लिए मैंने MVA जॉइन किया था। क्या मैंने गलत किया... आप बताओ। जेपी नड्डा ने कहा था शिवसेना खत्म हो रही है... सभी पार्टियां खत्म हो रही हैं। हमारा देश तानाशाही की ओर जा रहा है। क्या आपको ये मंजूर है।'' देवेंद्र फडणवीस को लेकर उद्धव ने कहा, ''फडणवीस कायदा कानून के जानकार हैं, उन्होंने कहा था फिर से सीएम बन कर आऊंगा, लेकिन उपमुख्यमंत्री बन कर आ गए। देवेंद्र फडणवीस जी अगर कानून का पालन करना है तो सभी पालन करें। कोई हाथ पैर तोड़ने की बात करता है, कोई कहता है चुन चुन कर मारेंगे... अगर यही कानून है तो हम ऐसे कानून को जला देंगे। हमारे लोगों को फोन पर धमकी दिया जा रहा है। मैंने अपने लोगों को शांत रहने के लिए कहा है, इसलिए वो शांत हैं... इन्हें भड़काओ मत। एकतरफा कानून नहीं चलेगा।''