A
Hindi News महाराष्ट्र उद्धव ठाकरे की सुरक्षा में इजाफा, मातोश्री के बाहर तैनात होंगे आठ और गार्ड, पहले से मिली है जेड प्लस सुरक्षा

उद्धव ठाकरे की सुरक्षा में इजाफा, मातोश्री के बाहर तैनात होंगे आठ और गार्ड, पहले से मिली है जेड प्लस सुरक्षा

उद्धव ठाकरे को पहले से जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है, लेकिन पुलिस स्टेशन में पिछले साल उद्धव के घर के पास हमले की साजिश रचे जाने का कॉल आया था। अब उद्धव के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई है।

Uddhav thackrey- India TV Hindi Image Source : PTI उद्धव ठाकरे

शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब मातोश्री में आठ अतिरिक्त गार्ड तैनात किए जाएंगे। ये निजी गार्ड होंगे और उद्धव की सुरक्षा में पहले से मौजूद जेड प्लस सिक्योरिटी के जवानों के साथ उनके घर की सुरक्षा करेंगे। उद्धव ठाकरे के घर के पास हमले की साजिश को लेकर पिछले साल पुलिस स्टेशन में एक कॉल आया था। अब उद्धव ने अपनी सुरक्षा में इजाफा किया है।

मुंबई के बड़े नेता बाबा सिद्दिकी की पिछले साल गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एनसीपी नेता की हत्या के बाद अन्य नेताओं ने अपनी सुरक्षा पुख्ता की है। 

मातोश्री पर तैनात होंगे निजी गार्ड

मुंबई में उद्धव ठाकरे के निवास स्थान के बाहर निजी सुरक्षा कर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निजी सुरक्षा के लिए आठ अतिरिक्त गार्ड लगाए जाएंगे। फिलहाल उद्धव ठाकरे के पास जेड प्लस की सुरक्षा है, लेकिन अब मातोश्री पर निजी गार्ड भी तैनात होंगे। पिछले साल उद्धव के काफिले से कुछ गाड़ियां हटा दी गई थीं। इसके बाद आदित्य ठाकरे ने विरोध जताया था। सफाई में पुलिस ने कहा था कि उद्धव की सुरक्षा नहीं हटाई गई है। उनके काफिले में शामिल अतिरिक्त वाहन हटाए गए हैं। उद्धव के सीएम पद से हटने के बाद प्रोटोकॉल के वाहन हटाए गए थे।

आदित्य और रश्मि को वाई प्लस सुरक्षा

उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे को वाई प्लस सुरक्षा मिली हुई है। वहीं, तेजस ठाकरे को भी वाई प्लस सुरक्षा मिली है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के बीच उद्धव ठाकरे के काफिले पर हमला हुआ था। यह हमला राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने किया था। बाद में राज ठाकरे ने इस पर कहा था कि उनके काफिले पर हुए हमले से मनसे कार्यकर्ता नाराज थे और उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की थी।