A
Hindi News महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस से मिले उद्धव ठाकरे, बेटे आदित्य भी साथ, सियासी अटकलें तेज

CM देवेंद्र फडणवीस से मिले उद्धव ठाकरे, बेटे आदित्य भी साथ, सियासी अटकलें तेज

मिले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने CM देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है। इस दौरान उद्धव के बेटे आदित्य भी उनके साथ थे। आइए जानते हैें इस मुलाकात के बारे में।

फडणवीस से मिले उद्धव।- India TV Hindi Image Source : PTI फडणवीस से मिले उद्धव।

महाराष्ट्र में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में तीखी बयानबाजी के बाद राजनीतिक दल वापस से एक साथ दिखाई दे रहे हैं। अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को विधानभवन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात की है। इस दौरान उद्धव के साथ में उनके बेटे और विधायक आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि उद्धव इस वक्त विधान परिषद के सदस्य हैं। इस मुलाकात के बाद महाराष्ट्र में सियासी अटकलें भी तेज हो गई हैं।

फडणवीस के कक्ष में हुई मुलाकात

दरअसल, उद्धव ठाकरे राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए मंगलवार को नागपुर पहुंचे थे। यहां पहुंचकर उन्होंने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात फडणवीस के कक्ष में हुई। इस दौरान विधायक आदित्य ठाकरे, अनिल परब और वरुण सरदेसाई भी मौजूद रहे।

आदित्य ठाकरे ने बताया मुलाकात का कारण

देवेंद्र फडणवीस से उद्धव ठाकरे की मुलाकात को लेकर आदित्य ठाकरे ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा- "हमारे पार्टी प्रमुख ने आज मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात की। हमने एक कदम आगे बढ़ाया है। दोनों को महाराष्ट्र के लिए काम करते हुए राजनीतिक सूझबूझ  दिखानी चाहिए। महाराष्ट्र से अपेक्षा की जाती है कि वे उन चीजों पर मिलकर काम करेंगे जो देश के हित में हैं।"

वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले आदित्य

आदित्य ठाकरे ने वन नेशन वन इलेक्शन से जुड़े बिल पर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा- "बिल आज लोकसभा में फेल हो गया है। इसलिए अब केंद्र में सरकार बहुमत में है या अल्पमत में यह बड़ा सवाल है।" आदित्य ने कहा- "राज्य में मंत्रियों के बीच पोर्टफोलियो का बंटवारा जल्द से जल्द होना चाहिए। कम से कम बहुत महत्वपूर्ण गृह विभाग किसके पास रहेगा ये बताना चाहिए क्योंकि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर कायम रखना बहुत जरूरी है।"

ये भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे ने की वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग, नाना पटोले और संजय जायसवाल ने कही ये बात

बगावत करने के मूड में हैं छगन भुजबल? ‘जहां नहीं चैना, वहां नहीं रहना’ के बाद दिया ये बयान