मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली के दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला। उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा ना ही 'वीर’ सावरकर को समझ पाई है और ना ही महात्मा गांधी को। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गठबंधन समाप्त होने के बाद शिवसेना को भ्रष्ट करार देने को लेकर भाजपा की आलोचना की, उनकी सरकार गिराने की चुनौती दी।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की टिप्पणी को लेकर उपजे विवाद सहित विभिन्न मुद्दों पर शुक्रवार को अपने पूर्व गठबंधन सहयोगी भारतीय जनता पार्टी की जमकर आलोचना की। शनमुखानंद हॉल में शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली में ठाकरे ने कहा कि भाजपा ने वीर सावरकर और महात्मा गांधी दोनों ही को नहीं समझा है। ठाकरे में महाराष्ट्र के देग्लुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में शिवसेना के पूर्व विधायक को उम्मीदवार बनाने को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी’’ को उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार ‘इंपोर्ट’ करने पड़ रहे हें।’’
देगलूर उपचुनाव में भाजपा द्वारा शिवसेना के पूर्व नेता को मैदान में उतारने को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा, दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल को विधानसभा उपचुनाव तक के लिए उम्मीदवार का 'आयात' करना पड़ा। उद्धव ठाकरे ने वार्षिक दशहरा उत्सव के दौरान 'हिंदुत्व' को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर भी जोरदार हमला बोला। सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज आरएसएस की भी सभा हुई। हिंदुत्व की बात हुई, मैं मोहन जी (मोहन भागवत) को कहता हूं कि माफ कीजिए, आज मैं आप पर टीका नहीं कर रहा। हिंदुत्व का मतलब राष्ट्र प्रेम है। बालासाहेब ने कहा था कि पहले हम देशवासी हैं, उसके बाद धर्म आता है। धर्म घर पर रख हम जब बाहर निकलते हैं, तब देश हमारा धर्म होता है। इस दौरान सीएम उद्धव ने बीजेपी को ललकारते हुए कहा कि अगले महीने हमारी सरकार को 2 साल हो जाएंगे, अब भी कहता हूं, हिम्मत हो तो इस सरकार को गिराकर दिखाओ?
बता दें कि, राजनाथ सिंह ने हाल ही में यह दावा करके विवाद पैदा कर दिया था कि अंडमान के सेलुलर जेल में बंद रहने के दौरान महात्मा गांधी ने वीर सावरकर को ब्रिटिश सरकार को दया याचिका भेजने की सलाह दी थी।