A
Hindi News महाराष्ट्र सोनिया और राहुल के चरणों में झुके उद्धव ठाकरे! रैली से पहले ठाणे में लगाए गए पोस्टर्स

सोनिया और राहुल के चरणों में झुके उद्धव ठाकरे! रैली से पहले ठाणे में लगाए गए पोस्टर्स

उद्धव ठाकरे की ठाणे में आज रैली होनेावाली है लेकिन इससे पहले ही शहर में उनके खिलाफ पोस्टरबाजी हुई है। ठाणे में बड़े- बड़े पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें उन्हें सोनिया और राहुल के चरणों में झुका हुआ दिखाया गया है।

uddhav thackrey- India TV Hindi Image Source : INDIA TV उद्धव ठाकरे के खिलाफ पोस्टरबाजी

ठाणे: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में अब कुछ महीने बाकी रह गए हैं लेकिन सियासत अभी से जोर पकड़ रही है। चाहे वह उद्धव ठाकरे और शरद पवार और कांग्रेस की महाअघाड़ी हो या फिर बीजेपी की अगुवाई वाली महायुती, सभी अपनी सियासी जमीन मजबूत करने में जुटे हैं। इसी क्रम में शिवसेना (UBT) की आज ठाणे में रैली होनेवाली है।

रैली से पहले हुई पोस्टरबाजी

लेकिन उद्धव की रैली से पहले ही शहर में उनके खिलाफ पोस्टरबाजी हुई है। ठाणे में लगाए गए बड़े- बड़े पोस्टर्स में उद्धव को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पैरों में  झुके और ज़मीन को चाटते हुए दिखाया गया। इन पोस्टर्स में सबसे ऊपर मराठी में मोटे अक्षरों में लिखा गया है-तुम्हारे चरणों में नतमस्तक होऊंगा..चरणों की पूजा करूंगा। 

शिवसेना UBT ने शुरू किया भगवा हफ्ता

बता दें कि उद्धव ठाकरे हाल ही में तीन दिनों के दिल्ली दौरे से लौटे हैं। इसके बाद महाराष्ट्र के ठाणे में उनकी पहली सभा होनेवाली है। यह सभा आज शाम 7 बजे  ठाणे के गडकरी रंगयातन मैदान में होगी। शिवसेना UBT की तरफ से शुरू किए गए "भगवा हफ्ता" शुरू किया गया है और इस अभियान के तहत उद्धव की यह पहली सभा है। लेकिन इस सभा से पहले ही उनके खिलाफ पोस्टरबाजी शुरू हो गई है।

Image Source : INDIA TVउद्धव ठाकरे के खिलाफ पोस्टरबाजी

सोनिया, राहुल से मिले थे उद्धव

उद्धव ठाकरे ने दिल्ली के अपने तीन दिनों के दौरे में सोनिया गांधी  राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी। सोनिया गांधी के आवास ‘10 जनपथ’ पर हुई इस मुलाकात के दौरान उद्धव के पुत्र आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे। ठाकरे ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी.वेणुगोपाल और ‘इंडिया’ गठबंधन के कुछ अन्य नेताओं से मुलाकात की थी। वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत के लिए दिल्ली में थे।

जीत की संभावना के आधार पर सीटों का बंटवारा

सूत्रों का कहना है कि महा विकास आघाडी (एमवीए) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को अगले महीने तक अंतिम रूप देगा और उम्मीदवारों के चयन का आधार पिछला चुनावी प्रदर्शन नहीं, बल्कि जीत की संभावना होगा। हाल के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस एमवीए गठबंधन में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली पार्टी के रूप में उभरी थी। इसने जिन 17 सीट पर चुनाव लड़ा था और 13 सीट जीती थीं। उसके बाद शिवसेना- उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) (नौ) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) (आठ) रही थीं।

(इनपुट-भाषा)