कोरोना के मामलों में गिरावट के बावजूद लापरवाही न करें: CM उद्धव ठाकरे
सोशल मीडिया पर प्रदेश को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा, “हम वायरस की तीसरी लहर के लिये तैयारी कर रहे हैं।”
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट के बावजूद लोगों को आत्मसंतुष्ट नहीं होना चाहिए। सोशल मीडिया पर प्रदेश को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा, “हम वायरस की तीसरी लहर के लिये तैयारी कर रहे हैं।”
ठाकरे ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिये मुंबई नगर निगम के काम की सराहना की है। उन्होंने कहा, “केंद्र की वैज्ञानिक समिति ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बारे में चेतावनी दी है। हम पिछले महीने से ही उसकी तैयारी कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि कई जिलों में मामलों में गिरावट देखी जा रही है जबकि कुछ अन्य जिलों में मामले बढ़ रहे हैं। ठाकरे ने कहा कि राज्य को ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 3000 मीट्रिक टन करनी होगी और इस पर काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा, “हम रोजाना 1200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उत्पादन करते हैं लेकिन हमारी खपत 1700 मीट्रिक टन है।”
महाराष्ट्र में कोरोना के 57640 केस सामने आए
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 से 920 लोगों की मौत हो गयी जबकि इस महामारी के 57,640 नए मामले सामने आए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अबतक 72,662 मरीजों की जान चली गयी है जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 48,80,542 हो गयी है।
मंगलवार की तुलना में बुधवार को कोविड-19 के 5760 अधिक नये मामले सामने आये और 29 ज्यादा मरीजों ने जान गंवायी। मंगलवार को कोरोना वायरस के 51,880 नये मामले सामने आये थे और 891 मरीजों की जान चली गयी थी। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 57,006 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। अब तक 41,64,098 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।
राज्य में फिलहाल 6,41,569 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में फिलहाल संक्रमण से उबरने की दर 85.32 फीसद है जबकि मृत्यु दर 1.49 फीसद है। उनके अनुसार राज्य में अब तक कुल 2,83,84,582 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
अधिकारी ने बताया कि मुंबई से कोविड-19 के 3,882 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 6,65,057 हो गयी जबकि 77 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 13,330 हो गयी।
पुणे में 3390 नये मरीजों के सामने आने से इस नगर निगम क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 4,48,504 हो गयी जबकि 59 और मरीजों की जान चले जान से अबतक इस शहर में अबतक 5,754 मरीज जान गंवा चुके है।
नागपुर, पिंपडी-चिंचवाड़, नासिक, औरंगाबाद और अमरावती नगर निगम क्षेत्रों में कोविड-19 के क्रमश: 2,663, 2,042, 2,010, 342 और 169 नये मामले सामने आये।