अमरावती: महाराष्ट्र के अमरावती शहर में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखकर लौट रहे दो गुटों में मारपीट हो गई। जय श्री राम का नारा लगाने को लेकर दोनों गुटों में पहले तीखी बहस हुई। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ी की मारपीट भी शुरू हो गई। इस दौरान कई युवक घायल हो गए। पूरा मामला अमरावती शहर के लाल पूल इलाके का है। पुलिस ने 15 युवकों को मामले में गिरफ्तार किया है।
'जय श्री राम' के नारे का हुआ विरोध
पुलिस के मुताबिक अमरावती शहर के लाल पूल इलाके में अचलपुर के एक सिनेमा हॉल से फिल्म देखकर लौट रहे युवकों के एक ग्रुप ने जय श्री राम का नारा लगाया। उसी इलाके के आज़ाद नगर में रहने वाले एक अन्य युवकों के ग्रुप ने इसका विरोध किया। जिसके बाद दोनों ग्रुप आपस में भिड़ गए। पहले जमकर ज़ुबानी जंग हुई उसके बाद बहस इतनी बढ़ी कि मारपीट भी शुरू हो गई। इस दौरान कई युवक घायल भी हो गए।
रिलीज के बाद से ही विवाद में फिल्म
जब से फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स रिलीज हुई है, हर दिन एक नया विवाद देखने को मिल हा है। कुछ लोग इस फिल्म पर समाज को बांटने का आरोप लगा रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि इस फिल्म पर बैन लगा देना चाहिए। फिल्म को लेकर राजनीति भी खूब हो रही है। विपक्ष इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रहा है। वहीं इस फिल्म को पसंद करने वालों की संख्या नापसंद करने वालों से ज्यादा है। इसलिए फिल्म की तारीफ और कमाई भी जमकर हो रही है।