A
Hindi News महाराष्ट्र मुंबई के गोरेगांव वेस्ट की एक इमारत में लगी भीषण आग, हादसे में 7 लोगों की मौत

मुंबई के गोरेगांव वेस्ट की एक इमारत में लगी भीषण आग, हादसे में 7 लोगों की मौत

गोरेगांव वेस्ट की एक 5 मंजिला इमारत में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

मुंबई के गोरगांव वेस्ट की एक बिल्डिंग में लगी आग- India TV Hindi Image Source : INDIA TV मुंबई के गोरगांव वेस्ट की एक बिल्डिंग में लगी आग

महाराष्ट्र: मुंबई के गोरेगांव वेस्ट में जय भवानी नाम की एक 5 मंजिला इमारत में गुरुवार देर रात आग लग गई। आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए काम शुरू कर दिया। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे दमकल विभाग ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। यह आग इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकानों के साथ ही साथ पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में भी लगी थी। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

घटना में 7 लोगों की मौत

दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने गोरेगांव वेस्ट की जय भवानी नाम की बिल्डिंग में लगी आग को काफी मशक्कत के बाद बुझाया। इस भीषण आग में करीब 39 लोग अभी घायल हैं और 7 लोगों की मृत्यु हो गई। हादसे में अपनी जान गंवाने वालों में 2 नाबालिग भी शामिल हैं। सभी घायलों को HBT अस्पताल और कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

BMC ने दी यह जानकारी

BMC के अधिकारियों ने बताया कि, हमें कल देर रात एक बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद हमने तुरंत अपनी गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया। मुंबई के गोरेगांव वेस्ट की 5 मंजिला इमारत में लेवल 2 की आग लगी थी। सभी घायल लोगों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया है। आग पर अब पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

मृतकों को 5 लाख का मुआवजा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गोरेगांव अग्नि हादसे पर दुख जताते हुए ट्विट किया, 'गोरेगांव के उन्नत नगर में एसआरए की जय भवानी बिल्डिंग में लगी दुखद आग में कुछ नागरिकों की जान चली गई है। इसमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं। यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं जान गंवाने वाले नागरिकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।'

उन्होने आगे लिखा, इस आग की घटना के संबंध में मैं समय-समय पर मुंबई नगर आयुक्त और पुलिस आयुक्त से जानकारी प्राप्त करता रहा हूं और मैंने मंत्री दीपक केसरकर और मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा को वास्तविक स्थान का दौरा करने का निर्देश दिया है। सरकार ने इस हादसे में मरने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है और घायल नागरिकों का सरकारी खर्चे पर इलाज कराया जाएगा'

देवेंद्र फडणवीस ने जताया दुख

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गोरेगांव वेस्ट में हुई फायर एक्सिडेंट पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'गोरेगांव में आग लगने की घटना में जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर दुख हुआ। हम बीएमसी और मुंबई पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं और सभी सहायता प्रदान की जा रही है। उन परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'

ये भी पढ़ें-

एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड पर भड़के अन्ना हजारे, कहा- 'उनके खिलाफ दायर करूंगा मानहानि का केस'

पेशा डॉक्टरी लेकिन शादी का झांसा देकर करता था रेप और ठगी, अब पुलिस ने सिखाया सबक