मुंबई के BKC इलाक़े (बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स) में स्थित काउंसलेट जनरल ऑफ द यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका को एक धमकी भरा ईमेल मिला है। मुंबई पुलिस ने बताया कि ये धमकी भरा मेल मिलने के बाद मुंबई के बीकेसी पुलिस स्टेशन ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 505(1)(बी) और 506(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। सूत्रों ने बताया कि यह ईमेल 9 फरवरी की सुबह 3 बजे आया, जिसके बाद काउंसलेट के कार्यालय ने इस बात की सूचना मुंबई पुलिस को दी।
"वरना मैं हर अमेरिकी काउंसलेट को उड़ा दूंगा"
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने अज्ञात शख़्स के ख़िलाफ़ अमेरिकन काउंसलेट को धमकी भरा ईमेल भेजने के संदर्भ में FIR दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि यह FIR IPC की धारा 505 (1)(B) और 506(2) के तहत दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि यह ईमेल इंग्लिश भाषा में लिखा था। उसका हिंदी अनुवाद है, “मैं अमेरिका का भगोड़ा नागरिक हूं। मैं संयुक्त राज्य अमेरिका में 19 से अधिक गुंडागर्दी के आरोपों का सामना कर रहा हूं। मैं बाइडेन (अमेरिकन राष्ट्रपति) से तत्काल सार्वजनिक माफी चाहता हूं, वरना मैं हर अमेरिकी काउंसलेट को उड़ा दूंगा। मैं 'कई' अमेरिकी नागरिकों को भी मारने की योजना बना रहा हूं।”
धमकी के बाद अमेरिकी काउंसलेट की सुरक्षा बढ़ी
पुलिस ने बताया कि हम इस मामले की जांच में साइबर सेल की मदद ले रहे हैं। साथ ही इस ईमेल को जिस IP ऐड्रेस का इस्तेमाल कर भेजा गया था, उसका भी पता लगा रहा हैं। इस ईमेल को भेजने वाले की तलाश में पुलिस की एक टीम लगाई गई है ताकि पता लगाया जा सके कि आख़िर इस तरह का ईमेल करने के पीछे ईमेल करने वाले की क्या मंशा है। सूत्रों ने यह भी बताया कि इस ईमेल के आने के बाद मुंबई पुलिस में अमेरिकी काउंसलेट के पास पेट्रोलिंग बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें-