महाराष्ट्र पुलिस ने बम विस्फोट की झूठी धमकी देने वाले आरोपी को पकड़ लिया है। बम विस्फोट संबंधी ईमेल भेजने वाले आरोपी को नागपुर पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी ने देश भर के विमानों में बम धमाके होने के अफवाह से हडकंप मचा रखा था। आरोपी का नाम जगदीश उईके है, जिसने केंद्रीय मंत्री सहित देशभर की विमान कंपनियों को ईमेल भेजकर बम धमाके होने की अफवाह फैलाई थी। उईके आखिर पुलिस के हाथ लग गया। उईके ने देश में दिवाली से पहले 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच 30 स्थान पर विस्फोट करने की ईमेल से धमकी दी थी।
जगदीश उईके को नागपुर पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया। नागपुर की विशेष शाखा एवं नागपुर की पुलिस टीम ने जानकारी के आधार पर उसे धर दबोचा। पुलिस ने उसे कहां से गिरफ्तार किया इसका खुलासा नहीं किया जा रहा है। जगदीश ने 21 अक्टूबर को धमकी भरा ईमेल किया था, जिसमें आरोपी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, महासंचालक रेलवे सुरक्षा दल, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित राजनीतिक नेताओं और आला अधिकारियों को ईमेल भेजे था। पुलिस ने ईमेल भेजने वाले युवक की पहचान 35 वर्षीय जगदीश उइके के रूप में की थी।
देवेंद्र फडणवीस से मिलना चाहता था
धमकी देने वाले इस व्यक्ति ने देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने की शर्त रखी थी, उसने कहा था कि वह देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करके विस्फोट के संबंधित जानकारी देगा। जगदीश के ईमेल के अनुसार आतंकवादी संगठन जैसे मोहम्मद के निशाने पर 6 विमानतल थे। इसके अलावा इंडिगो ,विस्तारा, स्पाइसजेट, एयर इंडिया जैसी कंपनियों के 31 विमान का अपहरण किए जाने की बात कही गई थी। लगातार धमकी भरे ईमेल आने से न सिर्फ नागपुर पुलिस बल्कि देशभर की सुरक्षा और जांच एजेंसी हरकत में आ गई थी। सभी एयरपोर्ट पर तैनात CISF को अधिक सतर्क रहने को कहा गया था, जगदीश के गिरफ्तारी होने से अन्य एजेंसीयों ने भी राहत की सांस ली है।
जानकारी के अनुसार जगदीश से पुलिस पूछताछ कर रही है, लेकिन वह सहयोग नहीं कर रहा है। आरोपी पुलिस को हर बार नई कहानी बता रहा है। आज उसे न्यायालय में पेश कर पुलिस हिरासत की मांग करेगी। कस्टडी में पुलिस उसे सच उगलवाने की कोशिश करेगी