ठाणे के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता अपने ही 8 महीने के बेटे का शव लेकर फरार हो गया ताकि उसका पोस्टमार्टम ना हो पाए। बच्चे का निधन हो जाने के बाद पिता अपने बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं करवाने देना चाहता था इसलिए वह उसके शव को लेकर कलवा अस्पताल से फरार हो गया।
जब पिता अपने बच्चे के शव अस्पताल से ले जा रहा था तो अस्पताल के सुरक्षा गार्डों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह उसे रिक्शे में लेकर रवाना हो गया। इसके बाद अस्पताल के सुरक्षा रक्षक ने बच्चे के रिश्तेदारों को पकड़ लिया।
कफ सिरप के ओवरडोज से गई जान
बता दें कि 8 महीने के बच्चे को कल रात 10:30 बजे के बीच इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। लेकिन कफ सिरप के ओवरडोज की वजह से इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। जब बच्चे को अस्पताल लाया गया तो पता चला कि उसे निमोनिया था और खांसी की दवा का ओवरडोज दिया गया था। जब डॉक्टर ने कहा कि बच्चे की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम करना होगा तो पिता ने इसका विरोध किया और वार्ड से अपने बच्चे का शव लेकर सीधे भाग गया।
हिरासत में लिया गया पिता
इस घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रशासन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पिता को शिल डायघर से हिरासत में लिया और बच्चे को शव के लिए पोस्टमार्टम लिए अस्पताल लाया गया।
(रिपोर्ट- रिजवान शेख)
यह भी पढ़ें-