A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना के 6,733 नए केस, 19 और लोगों ने गंवाई जान

महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना के 6,733 नए केस, 19 और लोगों ने गंवाई जान

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,733 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 3,80,097 हो गए हैं।

<p>महाराष्ट्र के ठाणे...- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना के  6,733 नए केस, 19 और लोगों ने गंवाई जान

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,733 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 3,80,097 हो गए हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले रविवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि संक्रमण से 19 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 6,707 हो गई है।

जिला प्रशासन ने उपचाराधीन मामलों और संक्रमण मुक्त हो चुके मरीजों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 58,676 है और अब तक इस बीमारी से 1,260 लोगों की मौत हो चुकी है।

आपको बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी चाल डरावनी होती जा रही है। पिछले 24 घंटों में नए कोरोना केसों का रिकॉर्ड बना। एक लाख 70 हजार नए केस दर्ज किए गए, जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा 24 घंटों में 904 लोगों की मौत हो गई। देश में एक्टिव केस अब 11 लाख 96 हजार हो गए हैं, जो इससे पहले कभी नहीं हुए। महाराष्ट्र की हालत सबसे ज्यादा खराब है। महाराष्ट्र में कल 63 हजार 300 नए केस आए और 24 घंटों में वहां 350 लोगों की मौत हो गई।