A
Hindi News महाराष्ट्र ठाणे में कोरोना बेकाबू! 24 घंटे में 6,077 नए केस, 17 और लोगों ने गंवाई जान

ठाणे में कोरोना बेकाबू! 24 घंटे में 6,077 नए केस, 17 और लोगों ने गंवाई जान

ठाणे में कोरोना वायरस के 6,077 नए मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र के इस जिले में संक्रमितों की संख्या 3,38,743 हो गई है।

<p>ठाणे में कोरोना...- India TV Hindi Image Source : PTI ठाणे में कोरोना बेकाबू! 24 घंटे में 6,077 नए केस, 17 और लोगों ने गंवाई जान

ठाणे: ठाणे में कोरोना वायरस के 6,077 नए मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र के इस जिले में संक्रमितों की संख्या 3,38,743 हो गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ये नए मामले रविवार को सामने आए थे। उन्होंने बताया कि संक्रमण की वजह से 17 और लोगों की जान चली गई जिसके बाद जिले में वायरस से मरने वालों की संख्या 6,561 हो गई है।

उन्होंने बताया कि ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.94 प्रतिशत है। जिले में अब तक 2,92,451 मरीज संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं जिससे स्वस्थ होने की दर 86.33 प्रतिशत हो गई है। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल ठाणे में 39,731 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में कोविड-19 के कुल मामले 52,241 हैं और मृतक संख्या 1,236 है।