महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में एक स्क्रैप गोदाम में भीषण आग लग गई। देर रात अचानक आग लगने से 15 से 20 स्क्रैप गोदाम आग की चपेट में आ गए। आग लगने की घटना ओवली ग्राम पंचायत क्षेत्र की है।
आग की चपेट में आए वाहन
इस कबाड़ गोदाम में लकड़ी की प्लाई, प्लास्टिक का सामान, कागज, गत्ता समेत भारी मात्रा में कबाड़ का सामान रखा हुआ था। स्क्रैप गोदाम में लगी आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में आकर 15-20 गोदाम जलकर खाक हो गए। इतना ही नहीं, कुछ चार पहिया वाहनों में भी आग लग गई है।
आग लगने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है और अधिकारी ने बताया कि इस आग में किसी को जनहानि नहीं हुई है। इस बीच, आग पर काबू पाने के लिए भिवंडी फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई है। फायर कर्मियों की ओर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। (रिपोर्ट- रिजवान शेख)
ये भी पढ़ें-