मुंबई: महाराष्ट्र में बेहद तेजी के साथ कोरोना के मामले बढ़ रहे मामलों को लेकर रविवार को राज्य के उच्च शिक्षा एवं तकनीकी मंत्री उदय सामंत ने इंडिया टीवी से विशेष बातचीत की। उदय सामंत ने कहा कि ठाकरे सरकार के 10 मंत्री और राज्य के 20 विधायक कोरोना पॉजिटिव आने पर ठाकरे सरकार की चिंता बढ़ गयी है। मंत्री महोदय खुद मान रहे हैं कि मंत्रियों और विधायकों का पॉजिटिव आना चिन्ताजनक बात है लेकिन दावा है कि सभी मंत्री अब भी खुद को क्वारंटीन करने के बाद भी ऑनलाइन काम कर रहे हैं, कामकाज पर असर न पड़े उसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है।
महाराष्ट्र के उच्च शिक्षा एवं तकनीकी मंत्री उदय सामंत ने बताया कि राज्य में दुबारा कोविड ब्लास्ट से तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है, जल्द ही कोविड कि तीसरी लहर आ सकती है इसके लिए हर संभव तैयारी की जा रही है। अगले 2 से 3 दिनों में कोविड टास्क फोर्स की मीटिंग है, जिसकी अगुवाई मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे खुद करेंगे और जरूरत पड़ी तो कड़े कदम उठाए जाएंगे।
राज्य के उच्च शिक्षा एवं तकनीकी मंत्री ने आगे कहा कि जिस तरह से केस बढ़ रहे है उसके लिए हम खुद जिम्मेदार है हमारी लापरवाही जिम्मेदार है, लोग सावधानी बरतें ये जरूरी है। मेरे विभाग में कॉलेज से जुड़े निर्णय किस तरह के लेने हैं वो भी सीएम बताएंगे, क्या फैसला लेना है, कोविड टीम हालात के मद्देनजर प्रोटोकॉल तय करेगी, उसी हिसाब से निर्णय लेंगे। जिस तरह से बाजार से लेकर ट्रेन और बाकी सार्वजनिक जगहों पर भीड़ हो रही है उस पर लोगों को खुद से कंट्रोल करना चाहिए, सावधानी बरतें नहीं तो तीसरी लहर से बच नहीं सकते हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना के 24 घंटे में 11,877 नए मामले आए
महाराष्ट्र में रविवार को बीते 24 घंटे में 11,877 नए कोविड मामले सामने आए, 2,069 रिकवरी और 9 मौतें दर्ज़ की गई। महाराष्ट्र में अभी कोरोना के 42,024 सक्रिय मामले हैं। राज्य में रविवार को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 50 नए मामले सामने आए हैं, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के अब तक कुल 510 मामले सामने आए हैं। वहीं मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस के 8063 नए मामले सामने आए हैं, 578 रिकवरी हुईं। मुंबई में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 29,819 है। राहत की बात ये है कि मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।