वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के सोलापुर में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंका गया है। मुंबई से सोलापुर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन पर जेउर रेलवे स्टेशन के पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्थर फेंका गया। इस कारण सी-11 कोच का कांच टूट गया। फिलहाल इस घटनाक्रम में किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं है। रेलवे और प्रशासन द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में दिल्ली-ऊना वंदे भारत ट्रेन के डिब्बों पर पथराव की घटनाओं के बाद ट्रेन में सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की गई थी।
हिमाचल जाने वाली वंदे भारत पर भी हुआ था पथराव
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि जिन स्थानों पर घटनाएं हुईं, उन पर भी निगरानी रखी जा रही है। रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के दस जवानों को ट्रेन में तैनात किया गया है और संदिग्ध स्थानों पर नजर रखी जा रही है।’’ प्रवक्ता ने बताया कि चंडीगढ़ से आरपीएफ के छह जवान सोमवार रात वंदे भारत ट्रेन में सवार हुए, जबकि नांगल और ऊना से दो आरपीएफ तथा दो जीआरपी जवान ट्रेन में चढ़े। अधिकारियों के अनुसार, शनिवार और रविवार को ऊना में अलग-अलग जगहों पर ट्रेन पर पथराव किया गया। अधिकारियों के अनुसार हालांकि, ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों में से कोई घायल नहीं हुआ लेकिन इसमें ट्रेन के कई शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।
पहले भी होती रही हैं ऐसी घटनाएं
इससे पूर्व छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में ‘ट्रायल रन’ के दौरान दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव करने के आरोप में रेलवे सुरक्षा बल ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। रेलवे सुरक्षा बल (महासमुंद) के निरीक्षक प्रवीण सिंह धाकड़ ने बताया कि घटना शुक्रवार रात लगभग नौ बजे बागबाहरा रेलवे स्टेशन के करीब हुई थी, जब ट्रेन ‘ट्रायल रन’ के दौरान विशाखापत्तनम से दुर्ग लौट रही थी। धाकड़ ने बताया कि ट्रेन ‘ट्रायल रन’ के लिए दुर्ग से रवाना हुई और रायपुर से गुजरते हुए महासमुंद पहुंची थी। इसके बाद आगे की यात्रा के लिए ट्रेन रवाना हुई थी। उन्होंने बताया कि वापसी में कुछ असामाजिक तत्वों ने बागबाहरा के पास चलती ट्रेन पर पत्थर फेंके, जिससे तीन डिब्बों सी2, सी4 और सी9 की खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
(इनपुट-भाषा)