महाराष्ट्र के कल्याण शहर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दामाद और ससुर के बीच मक्का-मदीना और कश्मीर जाने को लेकर हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया, जब गुस्साए ससुर ने अपने दामाद पर एसिड फेंक दिया। इस घटना में ईबाद फालके नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज कल्याण के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। ईबाद फालके का हाल ही में जकी खोटाल की बेटी से निकाह हुआ था।
ईबाद हनीमून पर कश्मीर जाना चाहता था, जबकि ससुर जकी खोटाल की इच्छा थी कि नवविवाहित जोड़ा मक्का-मदीना प्रार्थना के लिए जाए। इस बात को लेकर पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच कहासुनी हो रही थी। गुरुवार रात लगभग 8 बजे, जब ईबाद लाल चौकी इलाके से अपने घर की ओर पैदल जा रहा था, तभी जकी खोटाल ने उसे रोक लिया। बहस के दौरान जकी ने अचानक अपने साथ लाए एसिड को ईबाद पर फेंक दिया और मौके से फरार हो गया।
जकी खोटाल को तलाश रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही बाजारपेठ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जकी खोटाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुटी है। इस घटना ने कल्याण शहर में सनसनी फैला दी है। लोग ऐसी घटना को लेकर हैरान हैं, जहां पारिवारिक विवाद एसिड अटैक जैसे गंभीर अपराध का कारण बन गया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को जकी खोटाल के बारे में कोई जानकारी मिले, तो वह तुरंत बाजारपेठ पुलिस थाने में संपर्क करें।
जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहा ईबाद
घायल ईबाद की हालत गंभीर बनी हुई है, और डॉक्टरों का कहना है कि उसके चेहरे और शरीर पर गहरे घाव हुए हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
(कल्याण से सुनील शर्मा की रिपोर्ट)