Sillod Assembly Election Result: सिल्लोड विधानसभा सीट से शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता अब्दुल सत्तार ने चुनाव जीत लिया है। वह यहां से लगातार चौथी बार चुनाव जीते हैं। अब्दुल सत्तार को शिवसेना (उद्धव गुट) से कड़ी टक्कर मिली। अब्दुल सत्तार को 2420 वोटों से जीत दर्ज हुई। इस सीट से अब्दुल सत्तार पिछले तीन चुनावों से विधायक हैं। साल 2009 और 2014 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर इस सीट से जीत दर्ज की थी। वहीं साल 2019 में उन्होंने शिवसेना की टिकट पर जीत दर्ज की थी।
विधानसभा चुनाव में कौन आमने-सामने?
सिल्लोड विधानसभा सीट महाराष्ट्र की हॉट सीटों में से एक है। इस सीट पर कुल 56 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। इसमें से 35 उम्मीदवारों के नामांकन को स्वीकार किया गया है। वहीं 10 उम्मीदवारों के नामांकन को रद्द कर दिया गया है और 11 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन को वापस ले लिया है। इस सीट से एआईएमआईएम ने शेख काडू मोइनुद्दीन शेख को, बसपा ने बांकर सुरेश पांडुरंग, शिवसेना यूबीटी ने बांकर सुरेश पांडुरंग को उम्मीदवार बनाया है। वहीं शिवसेना ने अब्दुल सत्तार को, वंचित बहुत अघाड़ी ने पठान बानेखान नूरखान को उम्मीदवार बनाया है।
सिल्लोड विधानसभा सीट का इतिहास?
सिल्लोड विधानसभा सीट पर पिछले तीन बार से अब्दुल सत्तार ने ही जीत दर्ज की है। दरअसल साल 2009 और 2014 में अब्दुल सत्तार ने कांग्रेस के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ा और उन्होंने जीत दर्ज की। इसके बाद शिवेसना के टिकट पर अब्दुल सत्तार ने इस सीट से जीत दर्ज की। साल 2014 के विधानसभा चुनाव में अब्दुल सत्तार का उम्मीदवार को 96,038 वोट मिले थे। यानी कुल 45.76 फीसदी वोट पड़े थे। वही उनका मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार सुरेश पांडुरंग बांकर से था, जिन्हें 82,117 वोट, यानी 39.13 फीसदी वोट मिले थे।