मुंबई। महाराष्ट्र में एक साथ मिलकर सरकार चला रहे शिवसेना और राष्ट्रवादी काग्रेस पार्टी (NCP) के बीच ठन गई है। NCP ने अहमदनगर जिले की पारनेर नगर परिषद के 5 शिवसेना पार्षदों को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है। शिवसेना के लिए ज्यादा कष्ट देने वाली बात ये है कि खुद उप मुख्यमंत्री और NCP नेता अजित पवार की मौजूदगी में पार्षदों ने पार्टी छोड़ NCP को ज्वाइन किया है। माना जा रहा है कि NCP के इस कदम से शिवसेना के नेताओं में नाराजगी है।
महाराष्ट्र में शिवसेना और NCP मिलकर सरकार चला रहे हैं और सरकार का तीसरा घटक दल कांग्रेस पार्टी है। राज्य सरकार में एक साथ होने के बावजूद एक पार्टी के पार्षदों का दूसरी पार्टी में शामिल होना दर्शा रहा है कि सरकार के घटक दलो में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
सिर्फ NCP और शिवसेना के बीच इस तरह का टकराव नहीं है बल्कि काग्रेस पार्टी के कई नेता भी मुख्यमंत्री से असंतुष्टि जाहिर कर चुके हैं। कांग्रेस नेता संजय निरुपम तो यहां तक कह चुके हैं कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कांग्रेस के मंत्रियों से बिना बात किए फैसले लेते हैं। कुछ दिन पहले मीडिया रिपोर्ट्स में यहां तक कहा गया था कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट भी मुख्यमंत्री से नाराज हैं, हालांकि बाद में उन्होंने कहा था कि सब ठीक है।