महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 उद्धव ठाकरे के लिए काफी बुरा साबित हुआ है। शिवसेना में टूट के बाद उनसे पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न दोनों ही अलग हो गया था। इसके बाद उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) का गठन किया। चुनाव में सबसे बड़ी लड़ाई एकनाथ शिंदे की शिवसेना और शिवसेना यूबीटी के बीच मानी गई थी। हालांकि, इस रेस में एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने बाजी मार ली है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी केवल 29 सीटें जीत सकी। वहीं, अब उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर जनता और लोगों को संदेश देते हुए पोस्टर्स लगाए गए हैं। पोस्टर पर लिखा गया है कि 'मैं फिर उठूंगा और फिर लडूंगा'।
इस लड़ाई का कोई अंत नहीं- उद्धव
शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर लगे पोस्टर पर लिखा है- "लड़ते-लड़ते भले ही में हारा हूं..लेकिन हारने का मुझे दुःख नहीं है। ये लड़ाई मेरे महाराष्ट्र के लिए है, इस लड़ाई का कोई अंत नहीं है। महाराष्ट्र धर्म की रक्षा के लिए मैं फिर उठूंगा और फिर लडूंगा। जय महाराष्ट्र।" बता दें कि ये पोस्टर्स शिवसेना(यूबीटी) की तरफ से लगाए गए हैं।
शिवसेना vs शिवसेना (यूबीटी) का रिजल्ट
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 36 सीटों पर मात दी है। शिवसेना (शिंदे गुट) ने 81 सीट पर चुनाव लड़कर 57 सीट जीतीं। वहीं, उद्धव गुट ने 14 सीट पर एक नाथ शिंदे गुट को हराया। शिवसेना (यूबीटी) 95 उम्मीदवार उतारने के बावजूद केवल 20 सीट ही जीत पाई। शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना का मत प्रतिशत 12.38 रहा, इसकी तुलना में शिवसेना (यूबीटी) का मत प्रतिशत 9.96 रहा।
किसे कितनी सीटें मिली?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की भाजपा को 132, एनसीपी को 41 और शिवसेना को 57 सीटों (कुल 230) पर जीत हासिल हुई है। वहीं, महाविकास अघाड़ी की शिवसेना (यूबीटी) को 20, कांग्रेस को 16 और एनसीपी (शरद चंद्र पवार) को 10 (कुल 46) सीटों पर जीत मिली है। बाकी की 12 सीटें अन्य दलों या फिर निर्दलीय ने जीती हैं।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: हार से बौखलाए संजय राउत, बोले- एक बार फिर चुनाव कराएं, लेकिन बैलट पेपर पर
रद्द हो सकती है 'मनसे' की मान्यता, राज ठाकरे ने बुलाई पार्टी की बैठक