बारामती. एनसीपी नेता शरद पवार के बारामती स्थित बंगले पर काम करने वाले 4 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी बारामती जिले के एक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि अभी तक पवार परिवार का कोई सदस्य कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है।
इससे पहले शरद पवार के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के चार कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को बताया था कि कि पवार के ‘सिल्वर ओक’ आवास में काम करने वाला एक खानसामा, दो सुरक्षाकर्मी समेत चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।