A
Hindi News महाराष्ट्र शरद पवार ने की नितिन गडकरी की तारीफ, कहा- 'दिखाया कि सत्ता का कैसे उपयोग किया जा सकता है'

शरद पवार ने की नितिन गडकरी की तारीफ, कहा- 'दिखाया कि सत्ता का कैसे उपयोग किया जा सकता है'

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को विकास के लिए सत्ता के प्रभावी इस्तेमाल को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की प्रशंसा की।

शरद पवार ने की नितिन गडकरी की तारीफ, कहा- 'दिखाया कि सत्ता का कैसे उपयोग किया जा सकता है'- India TV Hindi Image Source : PTI शरद पवार ने की नितिन गडकरी की तारीफ, कहा- 'दिखाया कि सत्ता का कैसे उपयोग किया जा सकता है'

पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को विकास के लिए सत्ता के प्रभावी इस्तेमाल को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की प्रशंसा की। दो प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के नेताओं ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में आयोजित कार्यक्रम में एक साथ मंच साझा किया। पवार ने कहा, ‘‘मैं इस कार्यक्रम में शामिल हो रहा हूं क्योंकि मुझे बताया गया था कि गडकरी अहमदनगर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने जा रहे हैं जो शहर की लंबे समय से आ रही समस्याओं का समाधान करेंगी और मैं इस मौके पर मौजूद रहना चाहता था।’’ 

राकांपा नेता ने कहा कि अकसर परियोजना का शिलान्यास समारोह होने के बाद कुछ नहीं होता है ‘‘लेकिन जब बात गडकरी की परियोजना की आती है तो कार्यक्रम के कुछ दिनों के भीतर ही काम को शुरू होते देखा जा सकता है।’’ पवार ने कहा, ‘‘गडकरी शानदार उदाहरण है कि कैसे जनप्रतिनिधि राष्ट्र के विकास के लिए काम कर सकते हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे याद है कि गडकरी द्वारा जिम्मेदारी (सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय) लेने से पहले पांच हजार किलोमीटर का काम होता था लेकिन उनके पद संभालने के बाद यह आंकड़ा 12 हजार किलोमीटर को पार कर गया।’’ पूर्व कृषि मंत्री ने इलाके के किसानों को सलाह दी कि वे गन्ने का इस्तेमाल केवल चीनी उत्पादन तक सीमित नहीं रखें बल्कि एथनॉल के कच्चे माल के तौर पर भी सोचें। 

गडकरी ने अपने भाषण में कहा कि महाराष्ट्र के बुलढाना में सड़क परियोजना पर काम करने के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने नदी और नालों से गाद निकालने का भी काम किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं (महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास मंत्री) हसन मुशरिफ को अहमदनगर में जल संरक्षण पर भी ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दूंगा।’’ मुशरिफ राकांपा नेता होने के साथ-साथ अहमदनगर जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं और वह कार्यक्रम में मौजूद थे।