A
Hindi News महाराष्ट्र विपक्ष को दबाने के लिए ED का इस्तेमाल कर रही है केंद्र सरकार: शरद पवार

विपक्ष को दबाने के लिए ED का इस्तेमाल कर रही है केंद्र सरकार: शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार देशभर में विपक्षी दलों को ‘नियंत्रित’ करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का इस्तेमाल कर रही है।

विपक्ष को दबाने के लिए ED का इस्तेमाल कर रही है केंद्र सरकार: शरद पवार- India TV Hindi Image Source : PTI विपक्ष को दबाने के लिए ED का इस्तेमाल कर रही है केंद्र सरकार: शरद पवार

पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार देशभर में विपक्षी दलों को ‘नियंत्रित’ करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का इस्तेमाल कर रही है। पवार ने संवाददाताओं से कहा कि जांच एजेंसी का दुरुपयोग न केवल महाराष्ट्र में बल्कि अन्य राज्यों में भी देखा जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हाल में (केन्द्र) सरकार विपक्ष को काबू में करने के लिए इस एजेंसी का इस्तेमाल करती दिख रही है। ऐसा न केवल महाराष्ट्र में हो रहा है, बल्कि पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और कुछ दक्षिणी राज्यों में भी हो रहा है।’’ 

पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार उन किसानों की भी अनदेखी कर रही है जो एक साल से अधिक समय से नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘किसानों को अपने घरों को छोड़कर आंदोलन करते हुए 14 महीने हो गए हैं। सरकार को इन प्रदर्शनकारियों का संज्ञान लेना चाहिए था, जो इतने लंबे समय से वहां बैठे हैं, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनकी अनदेखी की जा रही है।’’ 

महाराष्ट्र में मंदिरों को जनता के लिए खोलने की भाजपा की मांग पर पवार ने कहा कि केंद्र ने खुद राज्य सरकार को कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। पवार ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री (उद्धव ठाकरे) और राज्य सरकार केंद्र के निर्देश का पालन कर रही हैं।’’