A
Hindi News महाराष्ट्र VIDEO : शरद पवार के काफिले में हादसा, परभणी के पास आपस में टकराईं कारें

VIDEO : शरद पवार के काफिले में हादसा, परभणी के पास आपस में टकराईं कारें

परभणी के पास शरद पवार के काफिले की कारों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। वे सरपंच संतोष देशमुख के परिवारों से मुलाकात कर वापस लौट रहे थे।

Sharad Pawar- India TV Hindi Image Source : FILE शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सुप्रीमो शरद पवार के काफिले में हादसा हो गया। परभणी के पास उनके काफिले की कारें आपस में टकरा गई। हलांकि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। यह हादसा शुक्रवार को उस समय हुआ जब शरद पवार बीड के केज तालुका के मसाजोग गांव का दौरा किया। इसी दौरान परभणी के पास उनके काफिले की कारों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई।

जानकारी के मुताबिक परभणी में सरपंच संतोष देशमुख के परिवारों से मुलाकात कर वापस लौटते समय शरद पवार की गाड़ी आगे बढ़ने के बाद एंबुलेंस ने अचानक ब्रेक मार दिया, जिससे पीछे से आ रही कारें आपस में टकरा गईं। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

पवार ने फडणवीस से फोन पर बात की

इस बीच शरद पवार ने बीड में सरपंच की हत्या और परभणी में हिंसा के बाद एक व्यक्ति की मौत से जुड़ी घटनाओं पर रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बात की। पवार ने बीड में मारे गए सरपंच संतोष देशमुख और परभणी हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तारी के बाद कथित तौर पर न्यायिक हिरासत में मारे गए सोमनाथ सूर्यवंशी के परिजनों से शनिवार को मुलाकात की थी। शरद पवार ने रविवार को शहर के कृषि महाविद्यालय में भीमथडी जात्रा में भाग लिया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को फोन किया और उनसे बीड एवं परभणी मामलों पर ध्यान देने का आग्रह किया। 

फडणवीस ने परभणी हिंसा और सरपंच की हत्या के मामले की न्यायिक जांच और देशमुख एवं सूर्यवंशी के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की शुक्रवार को घोषणा की थी। पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने कल जिन स्थानों का दौरा किया, मुख्यमंत्री से उनके बारे में बात की। मैंने उनसे कहा कि स्थिति गंभीर है और मैंने उनसे इन मामलों पर ध्यान देने को कहा।’’ नेता ने कहा कि उन्होंने फडणवीस को दिल्ली में होने वाले 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में भी आमंत्रित किया है।