A
Hindi News महाराष्ट्र क्या शरद पवार और अजीत पवार साथ आयेंगे? एनसीपी के मर्जर को लेकर दो सीनियर नेताओं का आया बड़ा बयान

क्या शरद पवार और अजीत पवार साथ आयेंगे? एनसीपी के मर्जर को लेकर दो सीनियर नेताओं का आया बड़ा बयान

अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के वरिष्ठ ने प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शरद पवार हमारे देवता हैं। हमारे मन में उनके प्रति उच्च स्तर का सम्मान है। अगर पवार परिवार एक साथ आता है तो इससे हमें बेहद खुशी होगी। मैं खुद को पवार परिवार का सदस्य मानता हूं।

अजीत पवार और शरद पवार की फाइल फोटो- India TV Hindi Image Source : PTI अजीत पवार और शरद पवार की फाइल फोटो

मुंबईः महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की माताजी आशाताई पवार ने बुधवार को पंढरपुर में जाकर भगवान विट्ठल के दर्शन किए और ये मन्नत मांगी की पूरा पवार परिवार दोबारा एक हो जाये। अजीत पवार की माता ने कहा कि भगवान विट्ठल मेरी प्रार्थना सुनेंगे शरद पवार और अजीत पवार साथ आयेंगे। 

मंत्री बोले- मर्जर को लेकर करूंगा शरद पवार से मुलाकात
 

जानकारी के अनुसार, एनसीपी के दोनों गुट अजीत और शरद पवार के कुछ विधायक और नेता भी दोनों एनसीपी के मर्जर की मांग कर रहे हैं। एनसीपी नेता और मंत्री नरहरि झिरवल ने कहा कि अजीत पवार की माता ने भगवान से प्रार्थना की शरद पवार अजीत पवार एक साथ आए। हम भी यही दुआं करेंगे। मैं तो दो तीन दिन में शरद पवार से मिलूँगा और बोलूँगा आप और अजीत दादा एक हो जाये पार्टी का मर्जर हो।

 प्रफुल्ल पटेल बोले- शरद पवार हमारे लिए भगवान

वहीं, सीनियर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि मेरे लिए तो शरद पवार आज भी भगवान हैं। हनुमान की तरह सीना चिर के दिखाउ तो शरद पवार मेरे सीने में दिखेंगे। शरद पवार हमारी बात मानेंगे दोनों साथ आयेंगे। प्रफुल पटेल ने कहा कि शरद पवार हमारे लिए हमेशा देवता रहे हैं। भले हमारे राजनीतिक रास्ते अलग हो पर उनके प्रति सम्मान है और आगे भी रहेगा। दोनों साथ आते हैं या पवार परिवार साथ आये तो हमे ख़ुशी ही होगी।अच्छी बात है। मैं भी पवार परिवार का एक हिस्सा ही हूं। इसलिए यह सब एक होंगे तो मुझे भी ख़ुशी ही होगी।

शरद पवार गुट का सामने आया बयान

वहीं शरद पवार की पार्टी के प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा की अभी मर्जर की बातें जल्दबाज़ी होगी। शरद पवार ने अगले हफ़्ते मुंबई में एनसीपी शरद गुट की बैठक बुलाई है। उस बैठक में इन तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि अजीत पवार शरद पवार की राह अलग है। हमारी पार्टी में किसी ने मर्जर की कोई बात नहीं की। हमारी पार्टी की बैठक 8/9 जनवरी को मुंबई में है उसमें चर्चा होगी।

बता दें कि अजित पवार की मां आशा पवार शुरू से शरद पवार और अजित पवार के दो अलग अलग दल बनाने के खिलाफ थीं। जब सुप्रिया सुले लोकसभा का चुनाव जीती थी तब भी वे अपनी चाची यानी अजित पवार के माताजी से आशीर्वाद लेने उनके घर गई थी।