A
Hindi News महाराष्ट्र 'महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के साथ हुआ विश्वासघात...', उन्हें CM के रूप में देखना चाहते हैं शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

'महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के साथ हुआ विश्वासघात...', उन्हें CM के रूप में देखना चाहते हैं शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने महाराष्ट्र की सियासत पर बयान देकर हलचल मचा दी है। अगले कुछ ही महीनों में महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव हैं। उन्होंने उद्धव ठाकरे के पक्ष में बयान दिया है।

 शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और उद्धव ठाकरे- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र की सियासत पर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने बड़ा बयान दिया है। अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती सोमवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुंबई स्थित मातोश्री में पहुंचे। पूर्व सीएम से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के साथ विश्वासघात हुआ है। वह उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री के पद पर बैठे देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि किसका हिंदुत्व असली है? यह जानने के लिए जिसके साथ विश्वासघात हुआ है, वह असली हिंदू है। जिसने विश्ववासघात किया है, वह असली हिंदू नहीं है।

जब तक दोबार CM नहीं बन जाते नहीं होगा दुख दूर

शंकराचार्य ने कहा, 'हम हिंदू धर्म को मानते हैं। हम 'पुण्य' और 'पाप' में विश्वास करते हैं। 'विश्वासघात' को सबसे बड़ा पाप कहा जाता है। यही उद्धव ठाकरे के साथ हुआ है। उन्होंने मुझे बुलाया और मैं यहां आया हूं। उद्धव ठाकरे ने उनका स्वागत किया है। उनके साथ विश्वासघात हुआ है। इसके हमें दुख है। जब तक वे दोबारा सीएम नहीं बन जाते, हमारा दुख दूर नहीं होगा।'

केदारनाथ में 228 किलो सोने का घोटाला हुआ 

दिल्ली में केदारनाथ धाम बनाए जाने के सवाल पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, 'प्रतीकात्मक केदारनाथ नहीं बन सकता है। बारह ज्योतिर्लिंग निर्धारित हैं। उनका स्थान तय है। यह गलत है। पुराणों में कहा गया है 'केदारम हिम पृष्ठे...' तो आप कैसे उसे दिल्ली में ले जाओगे?' उन्होंने कहा राजनेता हमारे मंदिरों में आ रहे हैं। केदारनाथ में 228 किलो सोने का घोटाला हुआ। किसी को इसकी परवाह नहीं है। 

पीएम मोदी ने आशीर्वाद लिया और हमने दिया

अनंत अंबानी की शादी में पीएम मोदी को आशीर्वाद दिए जाने के सवाल पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारा आशीर्वाद लिया, हमने उन्हें दिया। वे हमारे दुश्मन नहीं है। हम पीएम मोदी के शुभचिंतक हैं।