मुंबई : मुंबई की लोकल ट्रेनों में सीरियल बम ब्लास्ट की धमकी भरा कॉल मिलने के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई। यह कॉल मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में आया है। सूत्रों के मुताबिक फोन करनेवाले शख्स ने यह जानकारी दी कि मुंबई में सीरियल बम ब्लास्ट होनेवाला है। फोन पर शख्स ने दावा किया कि मुंबई की एक लोकल ट्रेन में बम रखा गया है। कंट्रोल रूम में कॉल अटैंड करनेवाली महिला पुलिस ने उससे और ज्यादा जानकारी लेने की कोशिश की लेकिन उसने ज्यादा कुछ बताने से इनकार कर दिया।
जुहू के विलेपार्ले इलाके से शख्स ने किया कॉल
पुलिस अधिकारी जब कॉल करनेवाले शख्स से पूछा कि कौन सी ट्रेन में और कहां पर बम रखा है? इस पर कॉल करनेवाले शख्स ने कोई जवाब नहीं दिया। उसने यह कहकर फोन रख दिया कि वह जुहू के विलेपार्ले इलाके से बोल रहा है। जब पुलिस ने संबंधित व्यक्ति के फोन की लोकेशन ट्रेस की तो पता चला की उसने जुहू से कॉल किया था।
फोन करनेवाले शख्स ने मोबाइल बंद किया
कुछ देर बाद फोन करने वाले ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। सूत्रों ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए संबंधित पुलिस थानों को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।