A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र: महाविकास आघाडी सरकार की बढ़ेंगी मुश्किलें, हाईकोर्ट जाएंगे सीनियर IPS अधिकारी

महाराष्ट्र: महाविकास आघाडी सरकार की बढ़ेंगी मुश्किलें, हाईकोर्ट जाएंगे सीनियर IPS अधिकारी

महाराष्ट्र में गठबंधन वाली महाविकास आघाडी सरकार की मुश्किलें और बढ़नेवाली हैं। सीनियर आईपीएस संजय पांडे मुंबई हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल करनेवाले हैं।

महाराष्ट्र: महाविकास आघाडी सरकार की बढ़ेंगी मुश्किलें, हाईकोर्ट जाएंगे सीनियर IPS संजय पांडे- India TV Hindi Image Source : INDIA TV महाराष्ट्र: महाविकास आघाडी सरकार की बढ़ेंगी मुश्किलें, हाईकोर्ट जाएंगे सीनियर IPS संजय पांडे

मुंबई: महाराष्ट्र में गठबंधन वाली महाविकास आघाडी सरकार की मुश्किलें और बढ़नेवाली हैं। सीनियर आईपीएस संजय पांडे मुंबई हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल करनेवाले हैं। पांडे का कहना है कि सबसे सीनियर आईपीएस होने के नाते उन्हें डीजीपी बनाया जाना चाहिए था और इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट का एक आदेश भी है जिसमें कहा गया है कि सबसे सीनियर अधिकारी को ही डीजीपी बनाया जाना चाहिए । लेकिन महाविकास आघाडी सरकार ने उनकी वरीष्ठता को नजरअंदाज कर उनसे जूनियर अधिकारी को डीजीपी का चार्ज दिया जो नियमों के खिलाफ है। 

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में रजनीश सेठ को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जो कि संजय पांडे से जूनियर हैं। सरकार की तरफ से वरिष्ठता को नजरअंदाज किए जाने से नाराज संजय पांडे लंबी छुट्टी पर चले गए हैं। आपको बता दें कि संजय पांडे लंबे समय से पुलिस विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार और जांच राजनीतिक हस्तक्षेप को लेकर सवाल उठाते आ रहें हैं।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे आठ पन्नों के पत्र में मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि गृह मंत्री देशमुख पुलिस अधिकारियों को अपने आधिकारिक आवास पर बुलाते थे और उन्हें बार, रेस्तरां और उन्य जगहों से वसूली के लिए कहते थे। 

पढ़ें- कोरोना की वजह से उत्तर प्रदेश में 8वीं तक के स्कूल 31 मार्च तक रहेंगे बंद

पढ़ें- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, बस और ऑटो की टक्कर, 12 महिलाओं समेत 13 की मौत

पढ़ें- जब ID Proof न होने पर मतदान नहीं कर सके पूर्व चुनाव आयुक्त

पढ़ें- महिला ने रेस्टोरेंट में पिता को खिलाया खाना, पिलाई शराब, फिर नदी किनारे सैर के दौरान लगा दी आग