A
Hindi News महाराष्ट्र नए साल के जश्न के दौरान मुंबई के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कड़ी, अधिकारी से लेकर पुलिसकर्मी तक सड़कों पर होंगे तैनात

नए साल के जश्न के दौरान मुंबई के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कड़ी, अधिकारी से लेकर पुलिसकर्मी तक सड़कों पर होंगे तैनात

नए साल के जश्न के दौरान मुंबई में लॉ एंड आर्डर बनाए रखने के लिए पुलिस ने तगड़ा बंदोबस्त किया है। साथ ही मुंबई पुलिस ने 'ड्रंक एंड ड्राइव' अभियान शुरू किया है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

Mumbai New Year Celebration: मुंबई में नए साल के जश्न के दौरान लॉ एंड आर्डर बनाए रखने के लिए पुलिस ने तगड़ा बंदोबस्त किया है। 31 दिसंबर को होने वाली न्यू ईयर पार्टी के मद्देनजर शहर में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। शहर के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस बल के भारी बंदोबस्त के साथ-साथ कई अन्य टीमों को भी तैनात किया जाएगा।

भीड़ के बीच मौजूद रहेंगे पुलिसकर्मी

सत्यनारायण चौधरी, जॉइंट सीपी, मुंबई पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 31 दिसंबर को 8 एडिशनल कमिश्नर, 29 डीसीपी, 53 असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, 2184 पुलिस इंस्पेक्टर और 12048 पुलिस कांस्टेबल को सड़क पर तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही एसआरपीएफ की प्लाटून, QRT टीम, BDDS टीम, आरसीपी प्लाटून और होमगार्ड भी अलग-अलग इलाकों में तैनात रहेंगे। इसके अलावा भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पेट्रोलिंग की जाएगी। खास तौर पर सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी भीड़ के बीच मौजूद रहेंगे, ताकि स्थिति पर निगरानी रखी जा सके।

'ड्रंक एंड ड्राइव' की मुहिम शुरू 

नए साल के मौके पर कई लोग शराब पीकर सड़कों पर निकलते हैं और गाड़ी चलाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए मुंबई पुलिस ने 'ड्रंक एंड ड्राइव' अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत शहर में अलग-अलग जगहों पर नाकाबंदी की जाएगी और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

अवैध हथियारों और अपराधियों पर नजर

इसके साथ ही पुलिस ने अवैध हथियारों को लेकर भी सतर्कता बढ़ा दी है। मुंबई पुलिस ने कहा, "अवैध हथियारों के शहर में प्रवेश को रोकने के लिए भी कार्रवाई तेज की जा रही है। साथ ही जिन लोगों पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं, उनकी चेकिंग भी की जा रही है। जरूरत पड़ने पर पुलिस प्रीवेंटिव एक्शन भी ले सकती है।" पुलिस ने कहा है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले, भीड़ भाड़ वाले इलाकों में हंगामा करने वाले, महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले और अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

ये भी पढ़ें- 

आदिवासी महिलाओं के साथ हुई बर्बरता पर राहुल गांधी और सांसद प्रताप चंद्र सारंगी भिड़े, किसने क्या कहा?

दिल्ली और कश्मीर को जोड़ने वाली 5 नई आधुनिक ट्रेनें होंगी शुरू, PM मोदी देंगे सौगात