A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र चुनाव: गिले शिकवे हुए दूर, MVA की आज प्रेस कांफ्रेंस, उद्धव-कांग्रेस और शरद जारी करेंगे पहली लिस्ट

महाराष्ट्र चुनाव: गिले शिकवे हुए दूर, MVA की आज प्रेस कांफ्रेंस, उद्धव-कांग्रेस और शरद जारी करेंगे पहली लिस्ट

महाविकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही टेंशन अब दूर हो गई है। आज गठबंधन दलों की प्रेस कांफ्रेंस होगी जिसमें एमवीए की पहली लिस्ट जारी हो सकती है। जानें सीटों का फॉर्मूला-

mahavikas aghadi pc today- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO महाविकास अघाड़ी की प्रेस कांफ्रेंस आज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान एक ही चरण में 20 नवंबर को होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। मतदान की तारीख नजदीक आ रही है और राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। महाविकास अघाड़ी में सीटों को लेकर खींचतान की खबरें सामने आ रही थीं और कई तरह की कयासबाजी जारी थी। लेकिन कयासबाजी पर विराम लगाते हुए आज महाविकास अघाड़ी की प्रेस कांफ्रेंस संभावित है जिसमें सीटों का ऐलान कर दिया जाएगा। सीट शेयरिंग का फॉर्मूला मंगलवार की रात फाइनल हो चुका है।

सुबह 11.30 बजे होगी प्रेस कांफ्रेंस

सूत्रों के मुताबिक़ आज यानी बुधवार 23 अक्टूबर को महाविकास अघाड़ी की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस होगी जिसमें कौन कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगा इसका ऐलान होगा। महाविकास आघाड़ी के नेता शिवसेना उद्धव, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस पार्टी के नेता एक साथ बात कर सकते हैं। वाई बी चव्हाण सेंटर में साढ़े ग्यारह बजे पीसी होने की संभावना है। इस प्रेस कांफ्रेंस में आज उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर सकती है महाविकास आघाड़ी।

एमवीए का संभावित फार्मूला

कांग्रेस   105/107
एनसीपी शरद पवार 84/85
उद्धव ठाकरे शिवसेना 90/95

जानकारी के मुताबक इन सीटों पर बातचीत जारी है

विदर्भ :
दक्षिण नागपूर - शिवसेना Vs कांग्रेस
रामटेक - शिवसेना Vs कांग्रेस
वरोरा - एनसीपी Vs कांग्रेस
चंद्रपूर - एनसीपी Vs कांग्रेस
कामठी - कांग्रेस Vs शिवसेना
भंडारा - एनसीपी Vs शिवसेना
अमरावती - कांग्रेस Vs शिवसेना
दरियापुर - कांग्रेस शिवसेना

मुंबई

बर्सोवा कांग्रेस vs शिवसेना
भायखला कांग्रेस vs शिवसेना
कुर्ला शिवसेना vs एनसीपी शरद पवार
घाटकोपर वेस्ट कांग्रेस vs शिवासेना vs एनसीपी

उत्तर महाराष्ट्र
एरंडोल - एनसीपी Vs शिवसेना
नाशिक पश्चिम - शिवसेना Vs काँग्रेस