A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र के नाशिक में स्कूल खुलते ही फूटा कोरोना बम, 62 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र के नाशिक में स्कूल खुलते ही फूटा कोरोना बम, 62 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र के नासिक जिले में सात महीने से भी अधिक समय बाद कक्षा नौ से 12वीं तक छात्रों के लिये सोमवार को फिर से स्कूल खोले गए।

<p>महाराष्ट्र के नाशिक...- India TV Hindi Image Source : AP महाराष्ट्र के नाशिक में स्कूल खुलते ही फूटा कोरोना बम, 62 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव  

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले में सात महीने से भी अधिक समय बाद कक्षा नौ से 12वीं तक छात्रों के लिये सोमवार को फिर से स्कूल खोले गए। हालांकि ड्यूटी फिर से शुरू करने से पहले ही 62 शिक्षकों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। 

जिला प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि नासिक ग्रामीण और शहर क्षेत्र में 1,324 स्कूलों में से लगभग 846 स्कूलों में कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्रों के लिये कक्षाएं शुरू की गईं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि 1,21,579 छात्र स्कूल आए। 

स्कूल खोले जाने से पहले 7,063 प्रधानाचार्यों तथा शिक्षकों और 2,500 गैर-शैक्षिक कर्मचारियों की आरटी-पीसीआर जांच की गई, जिनमें से 62 प्रधानाचार्य तथा शिक्षक और 10 गैर-शिक्षण कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।