A
Hindi News महाराष्ट्र 15 वर्षीय स्कूली छात्रा को भेजे गए अश्लील संदेश, पुलिस ने शुरू की जांच

15 वर्षीय स्कूली छात्रा को भेजे गए अश्लील संदेश, पुलिस ने शुरू की जांच

महाराष्ट्र के पुणे शहर की 15 वर्षीय स्कूली छात्रा को ऑनलाइन पढ़ाई के लिये इस्तेमाल किये जा रहे एक लोकप्रिय वीडियो कॉन्फ्रेंस ऐप पर कथित रूप से अश्लील संदेश और धमकी मिलने का मामला सामने आया है।

School girl receives obscene messages on app, probe launched- India TV Hindi Image Source : INDIA TV School girl receives obscene messages on app, probe launched

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे शहर की 15 वर्षीय स्कूली छात्रा को ऑनलाइन पढ़ाई के लिये इस्तेमाल किये जा रहे एक लोकप्रिय वीडियो कॉन्फ्रेंस ऐप पर कथित रूप से अश्लील संदेश और धमकी मिलने का मामला सामने आया है, जिसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत भोसारी एमआईडीसी थाने में दर्ज प्राथमिकी के हवाले से रविवार को कहा कि छात्रा के अलावा उसके पिता और स्कूल के प्रधानाध्यापक को भी ऐसे ही संदेश भेजे गए हैं।

अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता को इस साल जून में भी ऐसे संदेश भेजे गए थे, जिसके बाद उसने और उसके माता-पिता ने पुलिस में शिकायत की थी। उन्होंने कहा, ''इससे पहले की गई जांच के दौरान कुछ नहीं मिलने के बाद मामले को बंद कर दिया गया था। बीते तीन महीने में उसे ऐसे संदेश नहीं भेजे गए, लेकिन हाल ही में दोबारा ऐसे संदेश मिलने लगे।''

अधिकारी ने कहा कि लड़की के पिता और उसके स्कूल के प्रधानाध्यापक को भी अश्लील ई-मेल भेजे गए। उन्होंने कहा, ''इन अश्लील संदेशों के अलावा कुछ संदेश ऐसे भी थे, जिनमें भेजने वाले ने जान से मारने की धमकी दी। संदेश भेजने वाले ने लड़की को आत्महत्या के लिये उकसाने का भी प्रयास किया।'' अधिकारी ने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है।