A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र के अब इस गांव ने EVM से मतदान को किया बैन, ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित, DM ने दी प्रतिक्रिया

महाराष्ट्र के अब इस गांव ने EVM से मतदान को किया बैन, ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित, DM ने दी प्रतिक्रिया

कोलेवाड़ी ग्राम सभा ने EVM के बजाय पारंपरिक मतपत्रों के जरिए चुनाव कराने का प्रस्ताव पारित किया है। यह गांव महाराष्ट्र में EVM के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने वाला दूसरा गांव बन गया है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित कोलेवाड़ी ग्राम सभा ने भविष्य में होने वाले चुनावों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी EVM के बजाय पारंपरिक मतपत्रों के जरिए कराने का प्रस्ताव पारित किया है। यह गांव महाराष्ट्र में EVM के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने वाला दूसरा गांव बन गया है। कोलेवाड़ी गांव कराड (दक्षिण) विधानसभा क्षेत्र के तहत आता है, जिसका प्रतिनिधित्व पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण करते थे। हालांकि, उन्हें नवंबर 2024 में हुए चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार अतुल भोसले से 39,355 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था।

महाराष्ट्र का ये दूसरा गांव

ग्राम सभा ने यह प्रस्ताव तब पारित किया, जब कोलेवाड़ी के निवासियों ने EVM के जरिए डाले गए वोटों पर संदेह जताया। उनकी मांग है कि चुनावों में पारंपरिक मतपत्रों का इस्तेमाल किया जाए, ताकि चुनाव की प्रक्रिया पर विश्वास दोबारा स्थापित किया जा सके। इससे पहले सोलापुर के मालशिरस निर्वाचन क्षेत्र के मरकडवाड़ी गांव में भी कुछ लोगों ने EVM की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे और मतपत्रों के जरिए मॉक पुनर्मतदान कराने की कोशिश की थी, लेकिन प्रशासन और पुलिस ने इसे विफल कर दिया और इस मामले में कार्रवाई की।

मतपत्रों के जरिए हो चुनाव

कोलेवाड़ी ग्राम सभा के एक व्यक्ति ने बताया कि ग्राम सभा ने प्रस्ताव पारित कर स्पष्ट रूप से कहा है कि भविष्य में चुनाव केवल EVM के बजाय मतपत्रों के जरिए कराए जाने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि प्रशासन मतपत्रों के माध्यम से मतदान की अनुमति नहीं देता, तो लोग मतदान का बहिष्कार करेंगे।

जिला कलेक्टर ने क्या कहा?

सतारा जिले के कलेक्टर जितेंद्र दूदी ने इस प्रस्ताव को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके कार्यालय को अभी तक ग्राम पंचायत से कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, "जब हमें प्रस्ताव मिलेगा, तो हम इसे लेकर आवश्यक कदम उठाएंगे।" (भाषा)

ये भी पढ़ें-

Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ मेला में फूड कोर्ट, जानें खाने-पीने की कौन-कौन सी चीजें मिलेंगी

जगदीप धनखड़ को राहत, शीत सत्र में अविश्वास प्रस्ताव नहीं ला सकेगा विपक्ष, जानें क्या कहता है नियम