'आदित्य ठाकरे वर्ली सीट से 50 हजार वोटों से जीतेंगे', संजय राउत ने किया दावा; जानिए बीजेपी और शिंदे की सेना पर क्या बोले?
Maharashtra Assembly Election 2024: संजय राउत ने कहा कि मिलिंद देवड़ा बलि का बकरा बना दिया गया है। वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे 50 हजार वोटों से जीत दर्ज करेंगे।
मुंबई: शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने दावा किया है कि मुंबई की वर्ली से आदित्य ठाकरे 50 हजार वोटों से जीतेंगे। वहीं इस सीट से शिवसेना शिंदे के उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा के बारे में संजय राउत ने कहा कि उन्हें बली का बकरा बनाया गया है। इंडिया टीवी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कही।
हम जमीन से जुड़ी राजनीति करनेवाले लोग
महाराष्ट्र चुनाव में शिवसेना यूबीटी उम्मीदवारों के सामने शिवसेना शिंदे के उम्मीदवारों को खड़ा किए जाने पर संजय राउत ने कहा कि यह सब बीजेपी की रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने दावा किया कि वे चाहे कुछ भी कर लें लेकिन वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे कम से कम 50 हजार वोटों से जीतेंगे। वहीं जब आदित्य ठाकरे के मुकाबले शिवसेना शिंदे द्वारा मिलिंद देवड़ा को उतारे जाने का सवाल किया गया तो संजय राउत ने कहा कि उनको बलि का बकरा बना दिया गया है। वर्ली से उनको उम्मीदवार बनाने से क्या संबंध है। वो तो हाई राइज वाला आदमी है। एकदम हाईप्रोफाइल वो कहां जमीन पर चलनेवाले लोग हैं। हमलोग जमीन पर चलने वाले लोग हैं। हमारी राजनीति जमीन से जुड़ी है।
कोंकण हमेशा से शिवसेना का गढ़ रहा
कोंकण क्षेत्र में शिवसेना शिंदे की बढ़त के सवाल पर संजय राउत ने कहा कि कोंकण हमेशा से शिवसेना का गढ़ रहा है। बाला साहेब ठाकरे का गढ़ रहा है। संजय राउत ने दावा किया कि इन लोगों ने (शिंदे सेना) भले ही पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह चुरा लिया है लेकिन फिर भी हमारा वोटर हमारे साथ जुड़ा रहेगा। उद्धव ठाकरे एक चेहरा हैं।
रीजनल पार्टी को महत्व देना जरूरी
उन्होंने राष्ट्रीय पार्टी और क्षेत्रिय पार्टी से जुड़े एक सवाल पर कहा-'राष्ट्रीय पार्टी के लिए पूरा देश है लेकिन हमारे लिए सिर्फ महाराष्ट्र है। रीजनल पार्टी को अगर महत्व नहीं देंगे तो राजनीति नहीं चलेगी। आज मोदी जी की जो तीसरी सरकार चल रही है वह रीजनल पार्टी के चलते चल रही है। एक तरफ नीतीश कुमार हैं तो दूसरी तरफ चंद्रबाबू नायडू हैं।'
हमने ढाई साल में बहुत कुछ करके दिखाया
शिवसेना यूबीटी का विजन क्या है? इस सवाल पर संजय राउत ने कहा-' हमने ढाई साल में बहुत कुछ करके दिखाया है। कोरोना काल में महाराष्ट्र को उद्धव ठाकरे की सरकार ने बचाया है। अब महाराष्ट्र में चारों तरफ भ्रष्टाचार है। महाराष्ट्र का स्वाभिमान पूरी तरह से खत्म कर दिया है।