"राजनीतिक बदलाव आएगा", मोदी 3.0 कार्यकाल को लेकर संजय राउत ने किया बड़ा दावा
संजय राउत ने दावा किया कि उन्हें संदेह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार 2026 तक सत्ता में रह पाएगी।
शिवसेना-यूबीटी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने गुरुवार को बड़ा दावा किया। उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि उन्हें संदेह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार 2026 तक सत्ता में रह पाएगी। राउत ने कहा कि यदि मोदी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करने में नाकाम रहती है, तो इससे न सिर्फ महाराष्ट्र, बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी राजनीतिक परिवर्तन आएगा। संजय राउत का यह बयान उस वक्त आया, जब उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में शिवसेना-यूबीटी के खराब प्रदर्शन की वजह से कुछ नेताओं के पार्टी छोड़ने की अटकलों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इन अटकलों को खारिज कर दिया।
मोदी 3.0 कार्यकाल पर खड़े किए सवाल
संजय राउत ने दावा करते हुए कहा, "मैं यह मानता हूं कि मोदी सरकार 2026 तक अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी और इसके परिणामस्वरूप देशभर में बदलाव आएंगे।" इस दौरान उन्होंने पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 543 सदस्यीय लोकसभा में 293 सीटें प्राप्त हुई थीं, जिससे प्रधानमंत्री मोदी के लिए लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का रास्ता साफ हुआ था। हालांकि, बीजेपी अकेले बहुमत हासिल करने से काफी दूर रह गई और सहयोगी दलों पर निर्भर रहना पड़ा।
राजन साल्वी के पार्टी छोड़ने की अटकलें
उन्होंने राजन साल्वी के शिवसेना-यूबीटी छोड़ने की अटकलों पर कहा कि उन्होंने पार्टी नेता से बात की है, जिन्होंने कुछ स्थानीय मुद्दों पर निराशा व्यक्त की है। राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे कई बार विधायक रह चुके साल्वी के संपर्क में हैं। साल्वी को 2024 के राज्य विधानसभा चुनाव में राजापुर से प्रतिद्वंद्वी शिवसेना नेता किरण सामंत से हार का सामना करना पड़ा था। शिवसेना-यूबीटी के कुछ नेताओं के अन्य दलों में शामिल होने की चर्चा के बारे में पूछे जाने पर संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी में कोई अशांति नहीं है। उन्होंने कहा कि ये समय भी गुजर जाएगा। सारे दिन एक जैसे नहीं होते। (भाषा)
ये भी पढ़ें-