A
Hindi News महाराष्ट्र "दिल्ली में जाकर मुजरा करते है शिंदे और अजित", संजय राउत ने छोड़ा बड़ा जुबानी तीर

"दिल्ली में जाकर मुजरा करते है शिंदे और अजित", संजय राउत ने छोड़ा बड़ा जुबानी तीर

शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राऊत ने महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार पर बड़ा वार किया है। राउत ने कहा कि शिंदे और अजित को अब दिल्ली जाकर मुजरा करना पड़ता है।

sanjay raut- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राऊत

शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राऊत ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार पर बड़ा जुबानी तीर छोड़ा है। संजय राउत ने कहा कि कैबिनेट एक्सपेंशन होना मुझे मुश्किल लग रहा है। राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल दिल्ली में कल से बैठे हैं लेकिन कैबिनेट का विस्तार नहीं हो रहा है। राउत ने कहा कि अब शिंदे हों या अजित, अब वे दिल्ली में जाकर मुजरा करते हैं।

"अब दिल्ली में मुजरा करना पड़ता है"
संजय राउत ने आगे कहा कि एनसीपी के जिन 9 मंत्रियों ने शपथ ली है, उन्हें अपने मनपसंद विभाग नहीं मिल रहे हैं। अब उनका हाईकमांड दिल्ली में है, पहले हाईकमांड महाराष्ट्र में था। अब बार-बार उनको दिल्ली में जाकर मुजरा करना पड़ता है। चाहे शिंदे हो, चाहे आजित दादा हों, सबको दिल्ली में जाकर मुजरा करना पड़ता है। लेकिन यह उनकी मजबूरी है। 

"पार्टी और उनके गुट में बहुत बड़ा असंतोष"
संजय राउत ने कहा कि अब महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार करना यानी नए सिरे से सिर दर्द को बुलाने जैसा है। क्योंकि जब एक्सपेंशन होगा तो दोनों गुटों में बहुत बड़ा असंतोष होगा। राउत ने कहा कि इस सरकार में अब तक विभाग का बंटवारा नहीं हुआ, उसका मतलब आप समझ लीजिए कि पार्टी में और उनके ग्रुप में कितना असंतोष है और यह हमेशा रहेगा।

ये भी पढ़ें-

क्या ये है राजधानी दिल्ली की असलियत? बाढ़ ने किया बुरा हाल

छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद समेत 5 लोग दोषी करार, 18 जुलाई को सजा का ऐलान