A
Hindi News महाराष्ट्र क्या सच में 1 लाख की पैंट, 70 हजार की शर्ट और 25 लाख की घड़ी पहनते हैं समीर वानखेड़े?

क्या सच में 1 लाख की पैंट, 70 हजार की शर्ट और 25 लाख की घड़ी पहनते हैं समीर वानखेड़े?

मलिक के दावों पर समीर वानखेड़े ने कहा, ''उन्हें लोखंडवाला इलाके में जाना चाहिए और पता लगाना चाहिए कि मेरे कपड़ों के दाम क्या हैं। वह अफवाह फैला रहे हैं, उन्हें अधूरा ज्ञान है और उन्हें चीजों के बारे में सही जानकारी जुटानी चाहिए।''

मुंबई. NCB की मुंबई क्षेत्रीय इकाई के निदेशक समीर वानखेड़े ने विलासितापूर्ण जीवनशैली संबंधी आरोपों पर मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक उनके खिलाफ अफवाह फैला रहे हैं। मलिक ने वानखेड़े पर करोड़ों रुपयों की जबरन वसूली करने और एक ईमानदार अधिकारी की पहुंच से बाहर रहने वाले महंगे कपड़े पहनने का आरोप लगाया है। 

वानखेड़े की बहन यासमीन और उनकी पत्नी भी उनके के बचाव में उतर आई हैं। यासमीन वानखेड़े ने कहा कि मलिक को अपने ''मानसिक स्वास्थ्य की जांच करानी चाहिए।''

मलिक के दावों पर समीर वानखेड़े ने कहा, ''उन्हें लोखंडवाला इलाके में जाना चाहिए और पता लगाना चाहिए कि मेरे कपड़ों के दाम क्या हैं। वह अफवाह फैला रहे हैं, उन्हें अधूरा ज्ञान है और उन्हें चीजों के बारे में सही जानकारी जुटानी चाहिए।''

वानखेड़े पर निशाना साधते हुए मलिक ने दावा किया कि भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी एक लाख रुपये का पायजामा, 70 हजार रुपये से अधिक मूल्य की कमीज तथा 25-50 लाख रुपया मूल्य की घड़ियां पहनते हैं। नवाब मलिक ने कहा, "एक ईमानदार और सच्चा अधिकारी इतने महंगे कपड़े कैसे खरीद सकता है? उन्होंने दूसरे लोगों को गलत तरीके से फंसा कर करोड़ों रुपये की वसूली की है।"

नवाब मलिक ने वानखेड़े पर आरोप लगाते हुए कहा कि NCB अधिकारी के पास काम करने के लिए एक निजी सेना है। मलिक ने यह भी दावा किया कि पिछले 15 दिनों से नवी मुंबई के रायगड़ जिले में जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह (जेएनपीटी) में मादक पदार्थ के तीन कंटेनर पड़े हैं। उन्होंने सवाल किया कि राजस्व खुफिया विभाग द्वारा इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? जेएनपीटी को नावा शेवा बंदरगाह भी कहा जाता है।